enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी से पीएम वर्चुअल में शामिल हुये केदार और एमआर , हितग्राहियों से किया ....

सीधी से पीएम वर्चुअल में शामिल हुये केदार और एमआर , हितग्राहियों से किया ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल तथा कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा अटल आडिटोरियम हाल में किया गया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज दिनांक को विभिन्न चयनित योजनाओं के हितग्राहियों के साथ संवाद किया गया जिसमें सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला मौजूद रहे ।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विभिन्न जनकल्याण योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी एवं ग्रामीण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन - शहरी एवं ग्रामीण, प्रधानमंत्री जलजीवन मिशन ग्रामीण एवं अमृत-शहरी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री वन नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत होम एण्ड हैल्थ वेलनेस एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के हितग्राहियों से संवाद किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के अटल आॅडोटोरियम में किया गया । इस मौके पर धर्मेन्द्र सिं परिहार सहित आमजन मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment