enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : चुनाव कार्य में बड़ी लापरवाही 15 कर्मचारियों पर गिरी गाज ....?

सीधी : चुनाव कार्य में बड़ी लापरवाही 15 कर्मचारियों पर गिरी गाज ....?

सीधी (ईन्यूज एमपी)- रिटर्निंग ऑफिसर मझौली द्वारा कर्तव्यों के प्रति लापरवाही पर 15 पटवारियों को अवैतनिक करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। दिनांक 29.5.2022 को नाम निर्देशन फार्म लेने के संबध में आयोजित प्रक्षिण में ए आर ओ के सहयोग में लगे करीब 15 पटवारी अनुपस्थित रहे हैं जिन पर अवैतनिक किये जाने के बारे में प्रस्ताव भेजा गया है।

विषयक्ति के संबंध में लेख है कि त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन वर्ष 2022-23 के कार्य सम्पादन एवं दिनांक 20.05.2022 को जनपद पंचायत के प्रज्ञा भवन मे ए आर ओ के सहयोग में नाम निर्देशन फार्म लेने में प्रशिक्षण में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करने एवं वाटसएप के माध्यम से सूचित करने के उपरान्त निर्वाचन प्रशिक्षण जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में 15 पटवारी अनुपस्थित पाये गये हैं जिनको अवैतनिक करने कि कार्यवाही प्रस्तावित है।

गौरतलब है कि गुलाब प्रसाद पनिका पटवारी हल्का गजरी, शंकर सिंह पटवारी हल्का करमाई,
प्रभाकर नामदेव पटवारी हल्का ताला, भास्कर सिंह भदौरिया पटवारी हलका सेंधवा,
ज्ञान प्रकाश पटेल पटवारी हलमा देवई

रामकुमार पनिका पटवारी हल्का धनौली, श्री दीपक पटेल पटवारी हलका मूडहेरिया,
देवेन्द्र सिंह पटवारी हल्का दादर, शिवप्रसाद सिंह पटवारी हल्का सहिजना,राजेश प्रजापति पटवारी हल्का चुवाही, राजकुमार सिंह पटवारी गिजवार,
पुष्पराज सिंह पटवारी हल्का भुमका,
पियारेलाल सिंह पटवारी हल्का टिकरी, प्रकाश पनाडिया पटवारी हल्का मेडरा, विजय सिंह पटवारी हल्का डागा।

उपरोक्त सभी पटवारी दिनांक 29 मई को अपने कार्य से अनुपस्थित रहे हैं जिन्हें अवैतनिक करने हेतु प्रस्ताव रिटर्निंग ऑफिसर जनपद पंचायत मझौली द्वारा भेजा गया है।

Share:

Leave a Comment