सीधी (ईन्यूज एमपी)-आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 को सम्पन्न कराने एवं आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु पुलिस अधीक्षक सीधी श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजूलता पटले के कुशल मार्गदर्शन में चुनाव गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें समस्त अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी एवं जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारी शमिल रहे गोष्ठी में मैं मुख्यतः निम्नलिखित बिन्दुओ पर चर्चा की गई... 1. समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों की सूची का अध्ययन किया गया साथ ही उनमें आने वाली कठिनाइयों एवं उसके निदान हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 2. चुनाव को निर्विवाद एवं निर्विध्न संपन्न कराने हेतु सेक्टर मोबाइल की सूची एवं सेक्टर मोबाइल में लगने वाले अधिकारी कर्मचारियों की सूची पर थाना प्रभारियो के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चर्चा की जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 3. समस्त SDOP कार्यालय एवं थाना चौकी में उपलब्ध व रिक्त पदों की जानकारी के संबंध में चर्चा की गई। 4. क्षेत्र में कम्युनिकेशन प्लान की जानकारी का अध्ययन किया गया साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों जैसे कुसमी, भुईमाड़ आदि में मोबाइल की कनेक्टिविटी व वैसे मतदान केंद्र जहां संचार के साधन उपलब्ध नहीं है कि जानकारी का अध्ययन कर पुलिस अधीक्षक द्वारा संचार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 5. समस्त थाना क्षेत्र में शान्ति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने एवं आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु ऐसे गुंडे बदमाशों की जानकारी जो चुनाव में विध्न डालते हैं या इस तरह के भ्रम पैदा करते हैं इस संबंध में जानकारी ली जाकर उन्हें प्रतिबंधित करने का आदेश दिया गया। 6. समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि उनके थाना क्षेत्र में कितने शस्त्र लाइसेंस धारी हैं और कितने अभी तक जमा कर दिये और जिन्होंने अभी तक जमा नही किये उन्हें तत्काल जमा करवाने हेतु निर्देशित किया गया। 7. थाना क्षेत्रों में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी प्राप्त कर पूर्व चुनाव में आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की गई एवं उसके निवारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सतत भ्रमण कर आपराधिक प्रवित्ति वाले व्यक्तियों पर नजर रखने व सोशल साइट पर भी ध्यान रखने का निर्देश दिया गया ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी प्रकार की भ्रामक व तथ्यहीन जानकारी ना डालें जिससे चुनाव में विध्न पैदा हो। *पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त क्षेत्र वासियों से अपील की गई है कि सभी आदर्श आचार संहिता का पालन करें व किसी प्रकार की ऐसी जानकारी जिससे समाज में वैमनुस्यता पैदा करते हो की जानकारी अपने नजदीकी पुलिस थानों को देकर चुनाव निर्विध्न सम्पन्न कराने में सीधी पुलिस का सहयोग करें।*