सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी शहर के कलेक्ट्रेट चौक सहित कई अन्य स्थानों पर लंबे समय से स्पीड ब्रेकर की मांग की जाती रही है और अब स्पीड ब्रेकर बनने के बाद उनसे दुर्घटनाओं की शिकायतें आने लगी है। जी हां यह एक बेहद अजीब मामला है जिसमें शहर के आमजन अधिवक्ताओं एवं शासकीय कर्मचारियों द्वारा जिला प्रशासन से शहर के चिन्हित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की गई थी कारण की व्यस्त रास्ते होने के कारण इन स्थानों पर दुर्घटनाएं अधिक होती थी जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा यातायात समिति की बैठक में निर्णय लेकर शहर के पांच स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनवा दिए गए हैं लेकिन स्पीड ब्रेकर बनने के कुछ दिनों बाद ही इन के माध्यम से दुर्घटनाओं की शिकायत आने लगी है। शिकायत कर्ताओं की माने तो स्पीड ब्रेकर तकनीकी रूप से सही नहीं है और उनके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जबकि संबंधित विभाग के तकनीकी अमले की माने तो सभी नियमों को ध्यान में रखकर तकनीकी रूप से इन स्पीड ब्रेकरो का निर्माण किया कराया गया है और स्पीड ब्रेकर काफी अच्छी गुणवत्ता के हैं। लेकिन जनमानस इसका निर्माण मापदण्डों के विरुद्व समझ रहा है । स्पीड ब्रेकर निर्माण को लेकर जब एक जिम्मेदार अधिकारी से पुष्टि की गई तो उन्होंने तकनीकी पैमाने के आधार पर निर्माण कराने की बात कही है । हलाकि एनकेन प्रकारेण नवनिर्मित स्पीड ब्रेकर से करीब आधा दर्जन दुर्घटना घटित हो चुकी हैं ।