सीधी (ईन्यूज एमपी) महानगरों के तर्ज पर सीधी जिले में भी ईन्यूज एमपी द्वारा आउटडोर न्यूज वैन का शुभारम्भ मानस भवन सीधी में पं.केदार नाथ शुक्ल , विधायक , विधान सभा क्षेत्र सीधी के मुख्य आतिथ्य में , अजय प्रताप सिंह सांसद राज्य सभा, की अध्यक्षता में एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल विधायक विधान सभा क्षेत्र सिहावल, कमलेश्वर द्विवेदी पूर्व मंत्री, कलेक्टर सीधी मुजीबुर्रहमान खान, पुलिस अधीक्षक सीधी मुकेश श्रीवास्तव के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुआ । तत्पश्चात वरिष्ठ सचीन्द्र मिश्र द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं आधार वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि पंडित केदारनाथ शुक्ल द्वारा पत्रकारिता के विभिन्न आयामों का वर्णन किया गया साथ ही इस नवाचार के लिए ईन्यूज एमपी के संपादक सचीन्द्र मिश्र को शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारिता को आत्मसात करने की बात कही गई। उन्होंने आगे कहा कि समय के बदलने के साथ साथ नित नूतन आयामों को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जाना जरूरी है,और पत्रकार सचीन्द्र मिश्र नवाचार के पुरोधा हैं। कार्यक्रम में मौजूद राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह द्वारा आधुनिक पत्रकारिता और संचार व्यवस्था का वर्णन करते हुए ईन्यूज एमपी कि इस पहल को जिले के लिए उपयोगी एवं नवीन बताया।उन्होंने आगे कहा कि सचीन्द्र मिश्र सरल सहज और सौम्य हैं , वह पीत पत्रकारिता नही करते वह सुपारी पत्रकारिता नहीं करते यही कारण है कि हम सब आज पक्ष विपक्ष एवं प्रशासन इस कार्यक्रम में एक मंच पर मौजूद है। कार्यक्रम में उपस्थित सिहावल विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल द्वारा अपने उद्बोधन में पत्रकार सचीन्द्र मिश्र को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह महानगरों की तर्ज पर सीधी जैसे पिछड़े जिले में एक अनोखी शुरुआत है और मैं आशा करता हूं की सचीन्द्र जी पत्रकारिता के मूल तत्व को लेकर आप की यह पहल जारी रहेगी। देश और समाज के हित को ध्यान में रखते हुए खबरों का संचालन होना चाहिए जिसके चौथे स्तंभ की गरिमा बरकरार रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि बिना राग द्वेष और बिना किसी भय के निष्पक्ष खबरों का संचालन पत्रकारिता का उद्देश्य होता है साथ ही समरसता को बिगाड़ने वाली खबरों से परहेज करना चाहिए ।अधिकारियों एवं नेताओं के द्वारा की जाने वाली गलतियों एवं कमियों को भी उजागर करना पत्रकारिता का उद्देश्य होना चाहिए । नवीन पहल के लिए ईन्यूज एमपी को शुभकामनाएं दी गई। पूर्व मंत्री कमलेश्वर द्विवेदी ने पत्रकार सचीन्द्र मिश्र को इस नूतन पहल के लिए शुभकामनाएं दी तथा उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर होने की बात कही। इस अवसर पर कलेक्टर सीधी मुजीबुर्रहमान खान ने कहा कि पत्रकारिता एक पवित्र कार्य है और इसमें समाज को सही दिशा देने का कार्य होना चाहिए जिससे समाज लाभान्वित हो सके और सीधी जैसी जगह में नवाचार का प्रयोग पत्रकार सचीन्द्र मिश्र द्वारा किया गया जो शासन प्रशासन के प्रचार प्रसार के लिये संहायक सावित होगा । पुलिस अधीक्षक सीधी ने सचीन्द्र मिश्र के इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि निश्चित रूप से इस प्रकार के आयामों से शासन प्रशासन तथा आमजन लाभान्वित होते हैं। इसके अतिरिक्त समाजसेवी गुरुदत्त शरण शुक्ल एवं चन्द्र मोहन गुप्त द्वारा ईन्यूज एमपी को इस नवाचारी प्रयोग के लिए साधुवाद ज्ञापित किया। उद्बबोधन के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ,अध्यक्ष ,एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा आउटडोर न्यूज़ मैन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बाल कलाकार कुमारी मान्या पाण्डेय ने सुमधुर कंठ से लोक गीत प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों को मंत्र मुग्ध किया। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा कुमारी मान्या पाण्डेय व अन्य कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह परिहार, विनय सिंह परिहार,नर्मदा तिवारी,शत्रुध्न तिवारी,आनंद पाण्डेय, जे.एन.पाण्डेय शास्त्री जी, पंकज पाण्डेय समाजसेवी धर्मेंद्र शुक्ल , श्रीमती पूनम सोनी अध्यक्ष महिला मोर्चा, श्रीमती अंजु पाठक उपाध्यक्ष,मनीला सिंह, समाजसेवी सुरेश सिंह, सुधीर शुक्ला,पुनीत नारायण शुक्ल, दीपक गुप्ता समाज सेवी, सीधी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ आर के तिवारी, डॉ.मनोज सिंह, नरेश मिश्रा , महेंद्र पाण्डेय, सीएस. सिंह , मुनिराज विश्वकर्मा , एस पी शुक्ला सेवा निवृत्त इंजीनियर,राम स्वरूप मिश्र, मुन्ना तिवारी खाम्ह के.के.तिवारी , श्रीकांत पाण्डेय, के.के.तिवारी माटा ,पवन मिश्र , अटल मिश्र , अम्बुज सिंह , अम्बुज मिश्र , बालेन्दु कुशवाहा , एडिशनल एसपी सुश्री अंजु लता पटले, डी एस पी मयंक तिवारी, पी आर ओ मुकेश मिश्र,सहायक आयुक्त नीलकंठ मरकाम, सी ई आओ राजीव मिश्रा, दिनेश गौतम एपीओ, हरीश मिश्र अध्यक्ष आजाद अध्यापक संघ, विजय तिवारी उपाध्यक्ष आजाद अध्यापक संघ, डॉक्टर एमपी गौतम, डाॅ. शिशिर मिश्रा, जितेंद्र तिवारी वरिष्ठ समाजसेवी, योगेंद्र तिवारी, के अतिरिक्त वरिष्ठ पत्रकारों में केपी श्रीवास्तव, विजय सिंह नंदलाल सिंह,अखिलेश पांडेय, निलांबुज पांडेय अमित सिंह ,हरीश द्विवेदी ,राजकुमार जायसवाल, अजय पांडेय, शरद गौतम, अभिलाष तिवारी, अरुण गुप्ता, उपेंद्र मिश्रा, सूरज शुक्ला, हरीश चंद्र मिश्रा, राजकुमार जायसवाल,सहित अन्य पत्रकार गण व शहर के प्रतिष्ठित बुद्धिजीवी, व्यापारी, समाज सेवी, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ डी. के. द्विवेदी सहायक संचालक जनजाति कार्य विभाग सीधी एवं आभार ज्ञापन डीडी न्यूज के पत्रकार स्तुति मिश्रा द्वारा किया गया।