सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सुपोषित मध्यप्रदेश की संकल्पना को साकार किये जाने के प्रयास को जन आंदोलन का स्वरूप दिया जाना है। इस हेतु ऑगनवाड़ी सेवाओं की गतिविधियों में सामुदायिक सहभागिता बढ़ाते हुए जन समुदाय से ऑगनवाड़ी केन्द्रों हेतु प्रेरणा, उत्साह वर्धन, सहयोग प्राप्त किये जाने के उद्देश्य से उनके मध्य जाकर पहल किया जाना है। इस पहल के माध्यम से मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों, उद्योगपतियों, जन समुदाय, स्वेच्छिक संगठनों, महिला स्व-सहायता समूहों एवं उनके संघां, अंत्योदय समितियों, जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र के युवा संगठनों, कल्याणकारी संगठनों, लॉयन्स क्लब, रोटरी क्लब आदि को प्रेरित किया जाकर स्थानीय संसाधनों के माध्यम से प्रदेश के समस्त ऑगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन में व्यापक बदलाव लाया जाना है। मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार एवं जिला कलेक्टर मुजेवुर्रहमान खान के निर्देश पर महिला बाल विकास विभाग कुसमी के द्वारा एडाप्ट एन के तहत कुसमी के समस्त केंद्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।एवं जन सहयोग से केन्द्रो को खिलौना एवं खाद्य सामग्रिया एकत्रित की जा रही है। बुधवार को परियोजना कुसमी के कमछ के करौटी केन्द्र मे धौहनी विधायक कुंवर सिहं टेकाम की उपस्थिति मे वृहद कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किया गया जहा विधायक के साथ ,कमछ पंचायत के सरपंच, लुरघुटी सरपंच अनिता सिहं ,सचिव समेत सभी उपस्थित लोगो ने केन्द्र मे खिलाना एवं खाद्य सामग्रिया भेट की है।केन्द्र मे विधायक ने पेयजल व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुये हैण्ड पंप की सौगात दी है।तथा टमसार केन्द्र को सम्मानित शगद राशि देकर खिलौना क्रय करने को आदेशित किया है।करौटी कार्यक्रम मे पीएचई एसडीओ एस एस त्रिपाठी,परियोजना अधिकारी अनुसुइया,सेक्टर परिवेक्षक कार्यकर्ता सहायका व ग्रामीण उपस्थित रहे। *जनपद अध्यक्ष केन्द्र मे खिलौना किया भेट* कुसमी जनपद की जनपद अध्यक्ष एडाप्ट इन आंगनवाडी केन्द्र के तहत भगवार केन्द्र मे पहुंचकर नौनिहाल बच्चो को खिलौना भेट किया है।जहा वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।कुसमी बीआरसी अंगिरा द्विवेदी जनशिक्षक संजय सिन्हा कार्यकर्ता कलावती के साथ ग्रामीण उपस्थित थे। *सीईओ ने लिया केन्द्र को गोद* परियोजना कुसमी के आंगनवाड़ी केंद्र कोडार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.एन. द्विवेदी ने गोद लिया है।ग्राम पंचायत जहां सरपंच नारायण सिंह, परियोजना अधिकारी अनुसुइया बाजपेई ,जी आर एस रजनीश द्विवेदी ,परियोजना के लेखा अधिकारी एस.के.त्रिपाठी कार्यकर्ता उमा कांवरे आशा रंगीता सिहं के साथ ग्रामीण इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। जहां पर बच्चों का बजन मापना,ऊंचाई का माप करना,खेल कूद करवाना,साथ पोषण मटका कार्यक्रम आयोजित करना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत ग्रामीणों को जागरूक किया गया है।कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा बच्चो के लिये खिलौना वितरित किया गया खाने के लिए सेत्तू एवं टॉफी की व्यवस्था की गई है।साथ ही कोड़ार आंगनबाडी के लिये बाउंड्रीवाल ,कुर्सी, टेबल , दरी एवं भवन की पुताई अतिशीध्र कराने का जिम्मा लिया गया है।