enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी सीईओ ने एक वार फिर प्रदेश में जमाई अपनी धाक , पीएस उमराव ने जारी किया पत्र....

सीधी सीईओ ने एक वार फिर प्रदेश में जमाई अपनी धाक , पीएस उमराव ने जारी किया पत्र....

सीधी ( ईन्यूज एमपी)- जनपद पंचायत सीधी ने एक वार फिर सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण मामले में उत्कृष्ट कार्य करते हुये जिले का नाम रोशन किया है । कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे के निर्देशन पर जनपद पंचायत सीधी के सीईओ राजीव मिश्र ने अपनी टीम के साथ प्रसंसनीय कार्य किया है , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने राजीव और उनकी पूरी टीम की प्रसंसा करते हुये उनके सम्मान में प्रसंशा पत्र भेजा है। सीईओ श्री मिश्र और जनपद के सभी अधिकारियों कर्मचारियों की इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई देते हुये जनहितकारी गतिविधियों में इसी तरह कृत संकल्पित रहने की गुजारिश की है ।

सीईओ राजीव के नाम प्रशंसा पत्र जारी करते हुए श्री उमराव द्वारा जारी प्रसंशापत्र में कहा है कि सीईओ राजीव मिश्र द्वारा सीएम हेल्पलाइन की दर्ज शिकायतों पर व्यक्तिगत रुचि लेते हुए 53.4% संतुष्टि एवम कुल 88.7% वेटेज के साथ अप्रैल 2022 में प्रदेश में A ग्रेड प्राप्त किए हैं।

प्रमुख सचिव उमराव ने इस उत्कृष्ट योगदान के लिए राजीव के साथ साथ उनकी पूरी टीम की प्रशंशा की है एवं कहा है कि उम्मीद है कि यह टीम आगे भी इसी तरह प्रशासनिक योगदान देती रहेगी।

Share:

Leave a Comment