सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के कुसमी जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरपुर जहां आजादी के 77 साल बाद भी ग्रामीण सड़क मार्ग को लेकर काफी परेशान है मिली जानकारी के मुताबिक शंकरपुर के ग्रामीणों के द्वारा जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के यहां पहुंच कर ग्रामीणो ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसमे सडक से जुडी सभी समस्याओं का ग्रामीण उल्लेख करते हुए शासन प्रशासन से सड़क की मांग की है यदि ग्रामीणों को सड़क सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती तो आगामी पंचायत एवं जिला पंचायत के चुनाव का ग्रामीण बहिष्कार कर सकते हैं।बताते चलें कि शंकरपुर के ग्रामीणों को कई बार नेताओं एवं अधिकारियों ने आश्वासन दिया है लेकिन ग्रामीणों को आज दिवस तक सड़क उपलब्ध नहीं कराई गई जिससे मुख्य मार्ग तक पहुचने मे हर समस्या का कठिनाई से ग्रामीण सामना कर रहे हैं । इस बार भी ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने का फैसला लिया है मामले पर पिछली बार का चुनाव भी बहिष्कार करने का ग्रामीणों ने फैसला लिया था, लेकिन जिला प्रशासन एवं खण्ड अधिकारियों की समझाइश के बाद वोटिंग शंकरपुर में हो पाई थी,लेकिन ग्रामीणों को सड़क शासन प्रशासन नहीं उपलब्ध करा पाया ,इस बार ग्रामीणों ने फिर से अपने पुराने मुद्दे सड़क को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया।