भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के ब्लाक कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष हंसलाल यादव ने मीडिया को जानकारी देते बताया कि कुशमी विकासखंड़ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं, जहां यहाँ निवास करने बालें आदिवासी वनवासी महुआ फूल बीन कर एवं उसे बेचकर अपना गुजर बसर करते हैं, जो इस साल सरकार द्वारा वन विभाग के द्वारा सरकारी खरीदी का आश्वासन देकर खरीदी नहीं की जा रही जो बिल्कुल भी गलत है, और खरीदी रेट जो निर्धारित किया है वो 35 रूपये किलो हैं, उन्होंने कहाँ जबकि इसके पहले ग्रामीण क्षेत्रों मे महुआ बीनने बालें लोग अपने हिसाब से बजार 40 - 45 रूपये किलो महुआ बेच लिया करते थे, किंतु सरकार के इस नियम के बाद सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने बताया कि ज्यादातर आदिवासी परिवार के लोग तो इस महुआ से शादी विवाह भी कर लेते थे किंतु इस फैसले कुछ नहीं कर पायें,और सभी का ज्यादातर घरों में रखा हुआ है, या फिर कहीं एक दो प्राइवेट दुकानों में जो खरीदी की जा रही है वो 20- 25 रूपये किलो की जा रही है, जिसके ज्यादातर लोग जिसे पैसों की ज्यादा जरूरत है वो सस्ते दामों पर बेचने को मजबूर हैं,और बरसात के समय में महुआ खराब भी होने का खतरा बना हुआ है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर महुआ खरीदी शुरू नहीं की जाती हैं तो जल्द ही कुशमी ब्लाक में प्रदर्शन किया जायेगा, *प्रभारी मंत्री ने कहाँ था सभी का महुआ खरीदा जाएगा* वही 17 मई को सीधी जिले के दौरे पर आई प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने मीडिया से चर्चा दौरान कहा कि अगर कुशमी क्षेत्र में महुआ खरीदी कि ऐसी समस्या है तो वो कलेक्टर सीधी चर्चा जानकारी में मांगेगी, उन्होंने आश्वासन दिया कि कुशमी में जो लोग महुआ काम कर रहे हैं ऐसे सभी व्यक्तियों से महुआ फूल खरीदी किया जाएगा, *आदिवासियों से जीवन का आधार है महुआ फूल : हंसलाल यादव* ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुशमी के ब्लॉक अध्यक्ष हंसलाल यादव ने कहां है कि महुआ आदिवासियों जहाँ महुआ और पत्ते एवं वन उपज के सहारे यहां के आदिवासी लोग रहते हैं जो कि इस वर्ष मध्यप्रदेश शासन द्वारा महुआ मे 2 प्रतिशत टैक्स लगाकर और शासकीय जंगल विभाग के खरीदी का आश्वासन दिया गया था, ना तो आज जंगल विभाग द्वारा महुआ खरीदी जा रही हैं,और व्यापारी जो महुआ खरीदा जा रहा है उसकों भी शासन द्वारा कडे़ नियम बना दिये गए हैं जिसके व्यापारी महुआ नहीं खरीद पा रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर महुआ खरीदी चालू नहीं की जाती तो ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुशमी की ओर प्रदर्शन किया जाएगा,