enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी विधानसभा के प्रत्येक गांवों में बिछा सड़कों का जाल : केदारनाथ

सीधी विधानसभा के प्रत्येक गांवों में बिछा सड़कों का जाल : केदारनाथ

सीधी(ईन्यूज एमपी) ग्राम मड़वा में सीधी विधायक द्वारा पीसीसी रोड, नल जल योजना सहित 2 करोड़ 73 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया
सीधी। ग्रामीणों का आवागमन बेहतर करने के लिए भाजपा सरकार ने गांवों में सड़कों का जाल बिछाया है। गांव के अंदर की बदहाली को दूर करने में सीसी रोड बनाने की योजना कारगर साबित हुई है। विकास कार्याें में पारदर्शिता बरतने का प्रयास किया गया है।
यह बात सीधी विधानसभा के विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला द्वारा विधानसभा अंतर्गत ग्राम मड़वा में सीसी रोड के लोकार्पण अवसर पर कही गई। इस अवसर पर विधायक जी द्वारा ग्राम मडवा में 2 करोड़ 73 लाख रुपए के निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने गांवों की बदहाली दूर करने में भेदभाव किया था। भाजपा की सोच सभी वर्गाें का कल्याण करने की है। अपने कार्यकाल में उन्होंने सीधी विधानसभा के सभी गांवों में सीसी रोड का निर्माण कराकर ग्रामीणों को सहूलियत देने का प्रयास किया। मड़वा गांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल उपस्थित रहे, वहीं कार्यक्रम के अध्यक्षता जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला सिंह परिहार द्वारा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि भाजपा सरकार में गांव, गरीब, किसान, मजदूर हर वर्ग के लिए ढेरों योजनाएं संचालित की गई हैं। उन्होंने कहा कि सीधी विधानसभा में विकास के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं। चारों ओर सड़कों का जाल बिछ रहा है, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी कार्य हो रहे हैं, किसानों को जहां किसान सम्मान निधि मिल रही है वहीं उन्हें समय पर बिजली पानी खाद मिलने से उनकी फसल पहले से 10 गुना उपज मिल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजनाएं बनाई गई हैं। जब मां के पेट में गर्भ में बच्चा आता है तभी से उसके लिए सरकार चिंता करते हुए पोषण आहार के लिए राशि देने लगती है, वही जब कन्या का जन्म होता है तो उसकी शिक्षा-दीक्षा एवं विवाह की पूरी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होती है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज प्रत्येक घर को पक्का आवास मिल रहा है। 2024 तक प्रत्येक गरीब को आवास मिल जाएगा, वही लोगों को लकड़ी के धुएं से राहत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गैस सिलेंडर की सौगात दी जा रही है, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक से शुक्ल जी ने कहा कि सीधी विधानसभा सर्वांगीण विकास के मामले में अव्वल है और इसे और प्रगति की ओर ले जाने के लिए हम सब संकल्पित हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह परिहार, अधिवक्ता शत्रुघ्न तिवारी, विष्णु बहादुर सिंह, गुरुदत्त शरण शुक्ल मालिक, रामनरेश मिश्रा, धर्मेंद्र शुक्ला, रामस्वरूप मिश्र, उमेश यादव, जनपद सीईओ राजीव मिश्रा, विनोद सिंह परिहार भोले, सुखचंद्र दिवेदी, महेंद्र मिश्रा, महावीर मिश्रा, ललन सिंह, श्रीकांत पांडेय, राम प्रसाद साहू, अजीत पांडेय, सुमंत द्विवेदी, महेंद तिवारी, श्री संजय शुक्ला, भूपेंद्र सिंह, अरुण सिंह, अंबुज सिंह, अंबुज मिश्रा, बृगुनंदन पांडेय, मुगलेश जयसवाल, अजय तिवारी राजा, बालेन्द्र कुशवाहा, जागेश्वर द्विवेदी, अंजनी पांडेय, सोनू वर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment