सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशानुसार कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त भू-माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। जिले में एक बार फिर आदतन अपराधियों द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाने की मुहिम गति लेते दिख रही है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में राजस्व, पुलिस बल एवं अन्य विभागों के सहयोग से शासकीय भूमि को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराया जा रहा है। इसी क्रम में सौरभ मिश्रा प्रभारी तहसीलदार के नेतृत्व में गठित की गई टीम के द्वारा मधुरी कोठार में प्रस्तावित रेलवे स्टेशन के आगे अरुण कुमार मिश्रा के अवैध अतिक्रमण व ग्राम पीपरोहर में खनन माफिया एवं आदतन अपराधी अरुण सिंह व पृथ्वीराज सिंह का अतिक्रमण हटाया गया। उक्त कार्रवाई के द्वारा आदतन अपराधी व भू माफिया के चंगुल से 22 लाख रूपए भूमि मुक्त कराई गई। कार्यालय तहसीलदार गोपद बनास जिला सीधी में भू माफिया के विरुद्ध कार्यवाही का सिलसिला जारी है। जिला स्तर पर घोषित भू माफियाओं के विरुद्ध शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तहसील गोपद बनास अन्तर्गत ग्राम मधुरी कोठार में बल पूर्वक बेदखली की कार्यवाही राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका अमले की उपस्थिति में की गई। जिसमें भू माफिया अरुण कुमार मिश्रा से आ.न. 77, रकवा 0.020 हे. मुक्त कराया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रूपए ऑकी जा रही है। उक्त आरोपी का पूर्व में कई आपराधिक प्रकरण में संलिप्तता रही है। इसके साथ ही तहसीलदार के नेतृत्व में चल रही अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध मुहिम में टीम द्वारा ग्राम पिपरोहर में आदतन अपराधी वीरेन्द्र सिंह एवं आरोपी रोहित उर्फ अखण्ड प्रताप सिंह चौहान के द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। उक्त भूमि की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रूपए ऑकी गई है। आदतन अपराधी वीरेन्द्र सिंह एवं आरोपी रोहित उर्फ अखण्ड प्रताप सिंह चौहान के विरुद्ध थाना कोतवाली सीधी में विभिन्न धाराओं में कई अपराध पंजीबद्ध हैं।