enewsmp.com
Home सीधी दर्पण वनांचल में शुरू हुई पानी की किल्लत,सूखने लगे कुंए,दिखावा साबित हो रही नल जल योजना....

वनांचल में शुरू हुई पानी की किल्लत,सूखने लगे कुंए,दिखावा साबित हो रही नल जल योजना....

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- भीषण गर्मी में पानी की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार बैठक कर रहे है और चिंतित भी है कि किसी भी क्षेत्र में पानी की समस्या कहीं भी ना हो लेकिन सीधी जिले आदिवासी विकासखंड कुशमी के वनांचल क्षेत्र भुईमाड़ मे उनके इच्छा के विपरीत कार्य हो रहा है,और नल जल योजना के तहत बनी पानी की टंकी एवं द्वार द्वार बिछी पाइप लाइन एवं नल महज शो पीस बनकर रह गई है, लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों में पेयजल की समस्या से निजात हेतु लाखों की लागत से नल जल योजनाएं तो बना दी गई हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही से ज्यादातर योजनाएं ठप पड़ी हुई हैं, लाखों की लागत से बनाई गई यह नल जल योजना महज शो-पीस बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों की बात माने तो करीब छ: वर्ष पूर्व जब यह नल जल योजना बनकर तैयार हुई थी, तब ट्रायल बतौर करीब एक से दो माह तक योजना को चालू किया गया था, उसके बाद से यह योजना पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गर्मी के मौसम में कुएं सूख जाने की स्थिति में पानी की किल्लत शुरू हो गई है, और लोगों की निगाह ग्राम पंचायत में बनी पानी की टंकी पर टिकी है, लेकिन यह पानी की टंकी महज शो-पीस बनकर रह गई है। इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा ठोस प्रयास नहीं किए गए। हर साल पानी के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। आपको बता दें कि एक पानी टंकी पूर्व बन कर महज शो पीस रह गया है, तो वहीं एक और पानी टंकी एक साल से ज्यादा दिनों से बन किंतु आज दिनांक नहीं बन सका, हालांकि ग्रामीण कई बार पीएचई विभाग को गांव की पेयजल समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग कर चुके हैं लेकिन किसी ने भी ग्रामीणों की जायज मांग को तवज्जो नहीं दी, नल जल योजना के तहत पानी टंकी बनाकर पानी उपलब्ध कराए जाने का ढिंढोरा भी पीटा गया,लेकिन आज दिनांक तक गांवों में इस योजना के तहत पानी उपलब्ध नहीं हो पा रही है, ऐसे यह लगता है कि अधिकारियों द्वारा सिर्फ़ बैठक पर बैठक किया जा रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत जानने की किसी ने जरूरत नहीं समझीं, ग्रामीणों ने जिले के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बंद पड़ी नल जल योजना को अतिशीघ्र चालू कराए जाने की मांग की है।

Share:

Leave a Comment