enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *बांध के विरोध धरना प्रदर्शन को 3 महीने पूरे होने पर 5 घंटे का जल सत्याग्रह कर जताया विरोध*

*बांध के विरोध धरना प्रदर्शन को 3 महीने पूरे होने पर 5 घंटे का जल सत्याग्रह कर जताया विरोध*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के आदिवासी कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत सोनगढ़ में गौड़ सिचाई परियोजना अंतर्गत वृहद बनाने के विरोध में जनता लगातार धरना प्रदर्शन आंदोलन कर रहे हैं, धरना प्रदर्शन को तीन महीने पूरे हो गए हैं, जहाँ आपको बता दें कि 23 फरवरी से यह धरना प्रदर्शन शुरू हुआ जो लगातार चल रहा है, जहाँ तीन महीने के पूर्ण होने पर 5 घंटे का जल सत्याग्रह करके विरोध जताया है, लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा अभी तक इस परियोजना को लेकर कोई ठोस कदम कार्यवाही नहीं हो पाई है। जल सत्याग्रह सोमवार को समस्त ग्रामीण गोपद नदी में जाकर जल सत्याग्रह आंदोलन करके विरोध जताया है।,धरना प्रदर्शन मे बैठे लोगों का माँग हैं कि यह बांध पूर्व में निर्धारित स्थल जालपानी मे बनाया जाय, यहां पर ना बनाया जाय, इस आंदोलन में किसान संघर्ष समिति के सभी कार्यकर्ता नेता और जल सत्याग्रह मे ग्रामीण पुरूष, महिलाएं,बच्चे सभी शामिल होकर विरोध प्रदर्शन किये,

Share:

Leave a Comment