enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने खुद को घर में किया कैद, 24 घंटे बाद पुलिस ने निकाला

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने खुद को घर में किया कैद, 24 घंटे बाद पुलिस ने निकाला

अशोकनगर (ईन्यूज एमपी)- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शेषराव गुजरे ने खुद को अपने घर में बंद कर लिया। 24 घंटे से अधिक बंद रहने के बाद रविवार रात करीब आठ बजे कोतवाली पुलिस ने इन्हें घर से बाहर निकाला। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार श्री गुजरे चंदेरी में पदस्थ हैं और वह अशोकनगर शहर की ओम कोलोनी के एक घर में किराये से रहते हैं। इनकी पत्नी मायके गई हुईं थीं। इसी बीच श्री गुजरे ने खुद को घर के अंदर ही बंद कर लिया, वह किसी भी कार्य के लिए बाहर नहीं आए। इनका चालक जब घर पहुंचा, तो देखा दरवाजा अंदर से बंद था, काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो ड्राइवर ने गुजरे की पत्नी को सूचना दी। जिसके बाद पत्नी मायके से लौटकर आईं और उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद कोतवाली टीआइ नरेंद्र त्रिपाठी तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर गुजरे को बाहर निकाला। टीआइ श्री त्रिपाठी ने बताया कि शेषराव गुजरे की हालत खराब थी, उन्हें जिला अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया है। इधर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शेषराव गुजरे के इस तरह के कदम उठाने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

Share:

Leave a Comment