भोपाल(ईन्यूज एमपी)- परिसीमन के बाद त्रिस्तरीय (ग्राम, जनपद और जिला) पंचायतों के आरक्षण की प्रारंभिक सूचना के बाद सोमवार को अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और महिलाओं के लिए आरक्षित वार्डों की सूचना जारी की जाएगी। इसमें आरक्षित वोर्ड, निर्वाचन क्षेत्र, सरपंच और जनपद अध्यक्षों की संख्या की पूरी जानकारी रहेगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरक्षित वार्ड और निर्वाचन क्षेत्र की सूचना प्रकाशित करने के बाद 25 मई को आरक्षण करके इसका प्रकाशन किया जाएगा। 26 मई को कलेक्टर अधिसूचना जारी करने के साथ इसकी जानकारी पंचायतराज संचालनालय को भेजेंगे। इसके बाद राज्य स्तर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण किया जाएगा।