भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- शनिवार को सीधी जिले के नवागत कुशमी एसडीओपी रोशनी सिंह ठाकुर ने भुईमाड़ थाने का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान थाने में मौजूद समस्त स्टाफ से परिचय प्राप्त किया, साथ ही थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार का किसी भी प्रकरण में विलंब नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही मालखाना, बंदीगृह, संपूर्ण थाना भवन का भी निरीक्षण किया और कड़े शब्दों में कहा कि कोई भी फरियादी अगर थाने आता है तो उसकी बात को गंभीरता से सुना जाए। उन्होंने हर मामले में साक्ष्य जुटाने और तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी फरियादी की समस्या का निराकरण समय पर थाने से ही किया जा सके और उन्हें जिला मुख्यालय का चक्कर ना काटना पड़े, इसके साथ ही भुईमाड़ बाजार का पैदल भ्रमण किया, जिस दौरान बाजार के आम जन से भी कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की, एवं भुईमाड़ थाना अन्तर्गत सोनगढ़ मे चल अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन मे बैठे लोगों से उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना, एवं संपूर्ण निरीक्षण दौरान थाने के वातावरण व स्टाफ कार्यशैली को देखकर मौखिक प्रंशसा की गई, इस दौरान भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक आर.बी.पाण्डेय, प्रधान आरक्षक चालक एवं आरक्षक उपस्थित साथ ही ग्राम रक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे, *भुईमाड़ से बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट*