सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में स्थित जोगदह घाट लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर नए मेहमानों से भर गया है, दो मादा घड़ियालो के 72 अंडों की न हैचिंग हुई है जिसमें से 72 घड़ियाल के बच्चे बाहर निकले हैं। जी हां बता दें कि बीते 6 वर्षों से सोन घड़ियाल में एक भी प्रजनन नहीं हो रहे थे नर घड़ियालों की कमी कहे या फिर कोई और वजह लेकिन विगत 6 वर्षों से सोन घड़ियाल में घड़ियालों की संख्या रुक गई थी लेकिन वर्तमान सीसीएफ वाईपी सिंह के प्रयासों एवं सोन घड़ियाल अभ्यारण के अधिकारियों कर्मचारियों की सतर्कता और मेहनत का नतीजा ही कहें कि एक बार फिर से सोन घड़ियाल में भारी संख्या में बच्चों का जन्म हुआ है और अगर सब ठीक रहा तो सोन घड़ियाल अभ्यारण जोगदह में घड़ियालों का कुनबा बढ़ेगा। घड़ियालों के अस्तित्व के खतरे को लेकर अभी हाल ही में ईन्यूज एमपी द्वारा खबर को प्रमुखता दी गई थी । मादा घड़ियालों के प्रजनन से सोन घड़ियाल अभ्यारण में हर्ष और खुशी का माहौल है फील्ड डायरेक्टर सीसीएफ वाय. पी .सिंह द्वारा सोन घड़ियाल अभ्यारण के कर्मचारियों को बधाई देते हुये नवजात बच्चों के संरक्षण के आवश्यक निर्देश दियू गये हैं ।