enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शराब तस्करी में सक्रिय सरकारी शिक्षक, पुलिस कि गिरफ्तारी के बाद डीईओ ने किया सस्पेंड....

शराब तस्करी में सक्रिय सरकारी शिक्षक, पुलिस कि गिरफ्तारी के बाद डीईओ ने किया सस्पेंड....

सतना (ईन्यूज एमपी)-शिक्षा के मंदिर में देश की भावी पीढ़ी को ज्ञान देने वाला एक शिक्षक जब सरकारी तनख्वाह मिलने के बाद भी पैसे कमाने के लिए शराब की बिक्री करने लगा तो पहले तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और फिर डीईओ ने उसे सस्पेंड भी कर दिया।

जानकारी के मुताबिक मामला सतना जिले की शासकीय प्राथमिक शाला सुजावल कला के दिव्यांग शिक्षक झगड़ू कुम्हार का है। झगड़ू को जिला शिक्षाधिकारी सतना नीरव दीक्षित ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में झगड़ू का मुख्यालय बीईओ कार्यालय मझगवां नियत किया गया है। जिला शिक्षाधिकारी ने प्राथमिक शिक्षक झगड़ू को नैतिक अधोपतन का दोषी और उसके आचरण को सिविल सेवा आचरण नियम के ख़िलाफ़ मानते हुए यह कार्रवाई की।

दरअसल, प्राथमिक शाला सुजावल कला के शिक्षक झगड़ू कुम्हार के शराब के अवैध कारोबार में लिप्त होने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं। सभापुर पुलिस ने झगड़ू को 16 मई को गिरफ्तार कर 50 पव्वे अवैध शराब जब्त की थी। उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। जब मामला डीईओ के संज्ञान में आया तो उन्होंने दिव्यांग शिक्षक के मामले की पुष्टि पुलिस से की और इसके बाद उसे निलंबित कर दिया।

उधर झगड़ू ने अपने खिलाफ शराब के अवैध कारोबार के इस मामले को अपनी गिरफ्तारी के वक्त ही साजिश करार दिया था। उसने रामनरेश गौतम पर आरोप लगाया था कि उधार लिए गए 45 हजार रुपए वापस मांगने पर रामनरेश ने पुलिस के साथ मिलकर उसे झूठे केस में फंसाया है।

Share:

Leave a Comment