सीधी (ईन्यूज एमपी)-सहायक अभियंता (शहर) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. ने जानकारी देकर बताया है कि सीधी शहर उप संभाग अंतर्गत 33/11 के.व्ही. के उपकेन्द्र पावर हाउस/कैंपिग हाउस से निकलने वाले 11 के.व्ही. फीडरों के प्री मानसून मेन्टीनेन्स का कार्य किया जाना है जिस कारण उक्त11 के.व्ही. फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधिक रहेगी। उन्होने बताया कि दिनांक 20 मई 2022 को कालेज फीडर अंतर्गत जिला पंचायत, मधुरी, शिवाजी नगर एवं उत्तर करौदिया, दिनांक 21 मई 2022 हाउसिंग बोर्ड फीडर अंतर्गत प्रियदर्शनी नगर, दिनांक 22 मई 2022 सिटी 02 फीडर अंतर्गत पडै़निया, डैनिया, जोगीपुर, बटौली एवं 23 मई 2022 कालेज फीडर अंतर्गत हरिजन थाना, वर्मा कालोनी, उत्तर करौदिया सुबह 06 बजे से 11 बजे तक प्रभावित रहेगी। उन्होने बताया कि कार्य के अनुसार समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है एवं उपरोक्तानुसार दर्शित दिनांक को मेंटेनेस कार्य संबंधित क्षेत्र के क्षेत्रीय लाइनमैन द्वारा ही मेंटीनेंस का कार्य संपादित कराया जाएगा। संबंधित कर्मचारी सुरक्षा के मानको का पालन करते हुए उक्त कार्य कराएगें।