सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा उपार्जन केंद्र में अनियमितता के संबंध में उपार्जन केंद्र प्रभारी सपही को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि दिनांक 20.04.2022 को सम्भागायुक्त रीवा सम्भाग रीवा के द्वारा उपार्जन केन्द्र सपही का निरीक्षण किया गया जिसमें उपार्जन केन्द्र अव्यवस्थित पाया गया। केन्द्र में गेहूॅ की जो बोरियां रखी थीं सभी का वजन निर्धारित वजन से अधिक पाया गया। केन्द्र पर मोइश्चर मीटर खराब था तथा कृषकों के लिए छाया इत्यादि की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। उपार्जन केन्द्र के संचालन के संबंध में कोई भी स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गई। उक्त के दृष्टिगत नीलेश सिंह संचालक सोनतट प्रोड्यूसर कम्पनी लि. सिहावल उपार्जन केन्द्र प्रभारी सपही को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। कलेक्टर श्री खान ने निर्देशित किया है कि नोटिस प्राप्ति के 07 दिवस के अंदर अपना उत्तर प्रस्तुत कर कारण स्पष्ट करें अन्यथा की स्थिति में पदीय कर्तव्यों का निर्वहन न किए जानें के आरोप में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। समयावधि में जबाव प्रस्तुत नहीं करनें पर एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।