enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अटल आडिटोरियम में हुआ लाड़ली लक्ष्मी योजना का आगाज, मुख्यातिथि रहे केदार.....

अटल आडिटोरियम में हुआ लाड़ली लक्ष्मी योजना का आगाज, मुख्यातिथि रहे केदार.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज लाड़ली लक्ष्मी योजना पार्ट टू का शुभारंभ राजधानी भोपाल से किया गया। सीधी जिले के अलग अलग जगहों पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया और जनप्रतिनिधियों कि मौजूदगी में प्रमाणपत्र का वितरण किया गया।जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिले के अटल आडिटोरियम हाल में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला के मुख्यअतिथ्य में किया गया। इस मौके पर महिला नेत्री उपभोक्ता फोरम की सदस्य श्रीमती अंजू पाठक , बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती पूनम सोनी , श्रीमती मलीना सिंह , प्रभारी कलेक्टर राहुल नामदेव धोटे , अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय , डिप्टी कलेक्टर नीलेश शर्मा , डीपीओ आ.सी.त्रिपाठी , परियोजना अधिकारी डॉक्टर शेषनरायण मिश्र सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे ।

गौरतलब है कि बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में दिनाॅक 01.04.2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई थी जिसमें सीधी जिले में अब तक कुसमी से 4052,मझौली से 8075,रामपुर नैकिन 01 से 6787,रामपुर नैकिन 02 से 6253,सिहावल से 11276,सीधी 01 से 11418 और सीधी 02 से 5371 इस प्रकार से जिले भर में अब तक कुल 53232 बेटियां लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित हो रही है और आज से लाडली लक्ष्मी योजना 2 का शुभारंभ हो गया है।

सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने आज मातृदिवस कि शुभकामनाएं देते हुए जिले भर कि नारी शक्ति को प्रणाम किया गया और कहा गया कि पहले लिंगानुपात में काफी असमानता थी लेकिन सतत प्रयासों के कारण अब लिंगानुपात में समानता आ गई है, बेटियां बेटों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं, बेटियों के उत्थान और प्रगति में लाडली लक्ष्मी योजना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय और डीपीओ श्री त्रिपाठी ने मंच को सम्बोधित किया ।

Share:

Leave a Comment