enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- 50 वर्षो कि समस्या का तहसीलदार कि चौपाल ने किया निदान, शुरू हो गया....

सीधी- 50 वर्षो कि समस्या का तहसीलदार कि चौपाल ने किया निदान, शुरू हो गया....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले से लगे ग्राम मिश्रिगवा में विगत 50 वर्षों से लोग अपनी सड़क की समस्या के लिए परेशान थे। आपसी सामंजस्य नहीं बन रहा था, जिसकी वजह से लोगों का आना-जाना भी नहीं हो पा रहा था। क्योंकि यहां पर सड़क ही नहीं थी।


जिस पर गोपद बनारस तहसीलदार सौरव मिश्रा ने सक्रियता दिखाते हुए चौपाल लगाई। साथ ही सभी जमीन के मालिकों को बुलाया और उन्हें समझाइश दी। जिसकी वजह से सभी ग्रामवासी मान गए और यहां बहुप्रतीक्षित रोड अब बनना प्रारंभ हो गई है।

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया है कि यहां पर करीब 50 वर्षों से सड़क नहीं है। लोग अपने जमीन से सड़क निकलवा नहीं रहे थे। जिसकी वजह से हमें मुख्य मार्ग तक जाने के लिए पैदल ही रास्ता तय करना था। लेकिन अब तहसीलदार गोपद बनास सौरभ मिश्रा व थाना प्रभारी के माध्यम से अब यहां सड़क बनने का कार्य शुरू हो गया है।


तहसीलदार गोपद बनास सौरभ मिश्रा ने बताया कि यहां पर न केवल लोगों को समझाइश दी गई बल्कि जनपद पंचायत सीईओ व ग्राम पंचायत के माध्यम से तुरंत ही सारी प्रोसीजर पूरी कर ली गई है।

जेसीबी के माध्यम से सड़क बनाने का भी कार्य आज से ही शुरु कर दिया गया है। ताकि बरसात आने के पहले लोगों को यह सड़क की सौगात दी जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि ज्यादातर मामले कोर्ट ना जाएं और आपसी सामंजस्य में ही सुलझ जाए, ऐसी हमारी मंशा होती है।

Share:

Leave a Comment