सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी विधायक की बहुप्रतीक्षित इच्छा कहे या फिर जिद जल्द ही पूरी होने वाली है और उस पर कार्य भी शुरू कर दिया गया है आगामी 1 जून को उनकी इच्छा पूर्ति होने वाली है। जी हां कहते हैं कि जिद जब जुनून बन जाए तो वह जरूर पूरी होती है और जिद जब समाज के हित में जनकल्याण के उद्देश्य से हो तो उसे तो पूरा ही होना है ऐसा ही कुछ सीधी विधायक के द्वारा देखने को मिला है जहां उनके बहुप्रतीक्षित इच्छा सोन नदी के खड़बड़ा घाट पर पुल निर्माण की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है 6 मई को खड़बड़ा घाट पर बनने वाले पुल का टेंडर ऑनलाइन प्रकाशित हो चुका है 30 मई तक टेंडर डालने की आखिरी तिथि है टेंडर की ओपनिंग 1 जून को है । जिसके बाद सोन नदी के खड़बड़ा घाट पर बनने वाले पुल को एक ठेकेदार मिल जाएगा जो सीधी विधायक के जनकल्याणकारी संकल्प को मूर्त रूप देगा। बता दें कि सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला लंबे अर्से से खड़बड़ा घाट पर पुल निर्माण के लिए प्रयासरत रहे हैं और इस प्रयास के दौरान आने वाली तमाम विघ्न बाधाओं को जद्दोजहद कर दूर करते दिखे हैं और अब अंततः उनका संकल्प साकार होता दिख रहा है और जल्द ही सोन नदी पर नया पुल लोगों के मार्ग को सुगम और सरल बनाने को तैयार हो जाएगा। और अंत में ..... जिंदगी में हमें कभी खुशी से ना जीने देते हैं.. कई बार विरोधी सारी हदें ही पार कर जाते हैं । अपने फायदे के बिना कोई किसी को देता हिम्मत नहीं.. याद रखना विकास का विरोध करना कभी जायज नहीं..