enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-वेतन वृद्धि की मांग को लेकर रोजगार सहायकों ने सौंपा चुरहट विधायक को ज्ञापन, विधायक जी ने भी दिया आश्वासन.....

सीधी-वेतन वृद्धि की मांग को लेकर रोजगार सहायकों ने सौंपा चुरहट विधायक को ज्ञापन, विधायक जी ने भी दिया आश्वासन.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के ग्राम रोजगार सहायक और पंचायत सहायक सचिव कर्मचारी संघ ने आज शुक्रवार को वेतनवृद्धि की मांग को लेकर चुरहट विधायक को ज्ञापन सौंपा है।

रोजगार सहायकों ने कहा कि हम 12 वर्षों से केंद्र और राज्य शासन की करीब 52 योजनाओं का क्रियान्वयन 23000 ग्राम पंचायतों में कर रहे हैं। मंहगाई के दौर में अल्प मानदेय 9 हजार रुपए वेतन दिया जा रहा है।

संगठन ने ज्ञापन सौंप कर मांग कि ग्राम रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति के बदले स्थाई किया जाए। निलंबन की अवधि में अन्य कर्मचारियों की तरह नियमानुसार निर्वाह भत्ता दिया जाए। रोजगार सहायकों की आकस्मिक मृत्यु पर आर्थिक सहायता परिवार के लिए निश्चित की जाए। समान कार्य समान वेतन के अनुसार वेतन 30 हजार रुपए किया जाए।

ज्ञापन लेने के बाद चुरहट विधायक सरदेंदु तिवारी ने कहा है कि हम आपकी मांगों को मुख्यमंत्री महोदय के पास पहुंचाएंगे और उचित कार्यवाही के लिए प्रेषित करेंगे।

Share:

Leave a Comment