सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले के चुरहट विधानसभा के कई ग्रामों में चुरहट विधायक के प्रयासों के चलते अब भूमिहीन मजदूरों को आवासीय पट्टा देने की कवायद शुरू हो गई है जिसके बाद भूमिहीन मजदूरों को भी अब आवासी जमीनों का पट्टा मिल सकेगा। चुरहट विधायक सरदेन्दु तिवारी के नेतृत्व में आज दिनांक से ग्राम पंचायत मौरा में भूमिहीन मजदूरों को आवासीय पट्टा देने हेतु नि:शुल्क आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इसके साथ ही चुरहट विधानसभा के मौरा, कमर्जी,पटौहा सहित अन्य इलाकों में भी भूमिहीन लोगो को आवासीय पट्टा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही सभी पात्रों को आवासीय पट्टा के लाभ से लाभान्वित किया जाएगा। किंतु प्रशासनिक पक्ष से अभी तक कोई ऐसा आदेश सार्वजनिक नही किया गया गया है ।