सीधी (ईन्यूज एमपी)- विवादित रहे प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोनिवि सेतु संभाग रीवा वसीम खान के हटते ही अब सोन नदी के खड़बड़ा घाट पर पुल निर्माण का कार्य गति ले रहा है और वर्तमान प्रभारी कार्यपालन यंत्री सेतु संभाग अनामिका सिंह द्वारा कार्य को गति देते हुए मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु परिक्षेत्र भोपाल को पत्र लिखकर सीधी जिले के खड़बड़ा बांया अमरपुर मार्ग में ग्राम सोनवर्षा के पास सोन नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की निविदा प्रारूप स्वीकृत कराने की मांग की है साथ ही निविदा प्रारूप निर्धारित प्रपत्र- के साथ में शेड्यूल आफ टाइम एवं साइट प्लान इंडेक्स मैप तथा जी.ए.डी संलग्न कर दो प्रतियों में मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु परिक्षेत्र भोपाल की ओर स्वीकृत हेतु भेजा गया है। गौरतलब है कि अपनी मनमानी और राज्य शासन के आदेशों की अवहेलना करने के आदी हो चुके प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोनिवि सेतु सम्भाग रीवा को सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला की पहल के बाद भोपाल मुख्यालय अटैच कर दिया गया था। विदित हो कि सोन नदी के खड़बड़ा घाट में विधायक की पहल से सोनपुल का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव राज्य शासन द्वारा तीन साल पहले पारित हुआ था और शासन के आदेश के बाद भी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग रीवा द्वारा लंबे समय तक कार्य को टालते हुए दस्तावेजों को दबा कर रखा गया और कार्य में लगातार बाधक बने रहने का आरोप रहा है , जिससे जनहित मामले को लेकर परेशान सीधी विधायक ने हटाये जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फरियाद की थी , और विकास पर अवरोध पैदा करने वाले तथाकथित अधिकारी के स्थानांतरण हेतु मुहिम चलाई गई थी और राज्य शासन द्वारा आदेश जारी करते हुए इन्हें भोपाल मुख्यालय अटैच कर दिया गया था। तब से उक्त कार्य के निर्माण की इवारत शुरू हो गई है ।