enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी शहर का विशेष आरक्षित यह क्षेत्र, अतिक्रमण हटाओ मुहिम से रहा अछूता , आखिर कारण क्या ..

सीधी शहर का विशेष आरक्षित यह क्षेत्र, अतिक्रमण हटाओ मुहिम से रहा अछूता , आखिर कारण क्या ..

सीधी (ईन्यूज एमपी)- विगत कुछ दिनों से प्रदेश के हर जिलों में माफिया और अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है और अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई हो रही है और सीधी जिला भी इससे अछूता नहीं रहा है जगह जगह अवैध अतिक्रमण हटाए गए हैं और अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की गई है लेकिन जिले का एक ऐसा इलाका जहां अवैध अतिक्रमण की भरमार है लेकिन वह क्षेत्र प्रशासन की नजरों से ओझल है।

जी हां प्रदेश से चलकर सीधी जिले तक पहुंची अतिक्रमण हटाओ मुहिम की आंधी जमोड़ी क्षेत्र में आकर थम सी जाती है जिले भर में ताबड़तोड़ कार्यवाही होती है लेकिन जमोड़ी क्षेत्र स्थित हनुमान तिराहा वाईपास से लेकर नए बस स्टैंड के आगे तक अबैध अतिक्रमण की भरमार है । सड़क के दोनों ओर अगर नजर दौड़ाई जाए तो शायद ही है कि किसी को अतिक्रमण ना दिखे और बात करें इन अतिक्रमणकारियों कि तो एक से बढ़कर एक नकाबपोश और सफेदपोश शामिल है जिसमें कोई कोयला की दलाली करता है तो कोई रेत का अवैध कारोबारी है और कोई भू माफिया हैं, शराब के अवैध ठिकाने भी इसी मार्ग पर धड़ल्ले से फल-फूल रहे हैं, बावजूद इसके न तो जिला प्रशासन की नजरें इन पर पड़ी और ना ही पुलिस प्रशासन का डंडा इन पर चला और तो और प्रदेश स्तर से चल रही अतिक्रमण हटाओ मुहिम भी इन तक नहीं पहुंच पाई जिसके कारण कहीं ना कहीं सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। क्या यह क्षेत्र विशेष आरक्षित है? क्या इसकी जांच नहीं होनी चाहिए? और क्या इन अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही नहीं होनी चाहिए? ये तमाम सवाल आम लोगों द्वारा दागे जा रहे हैं। लेकिन प्रशासन इन सबसे अनभिज्ञ बना हुआ है और अब जरूरत है कि इस क्षेत्र की भी पड़ताल की जाए और बिना किसी भेदभाव के अवैध कारोबार में लिप्त माफियाओं एवं अतिक्रमणकारियों पर भी मामा का बुलडोजर चले क्योंकि मामा प्रदेशभर के मामा है, और उनका आदेश हर जगह समान रूप से लागू होता है फिर यह भेदभाव क्यूं ? जमोड़ी क्षेत्र में कार्यवाही क्यूं नही ...? आखिर राज क्या ... देखना होगा कि प्रशासन इन पर बुल्डोजर चलाता है या फिर मामा के आदेश को कचरे की टोकरी में डालता है ।

Share:

Leave a Comment