enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी को 16 संजीवनी कि सौगात,हरी झंडी दिखाने पहुंचे केदार......

सीधी को 16 संजीवनी कि सौगात,हरी झंडी दिखाने पहुंचे केदार......

सीधी(ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले को 16 नग एंबुलेंस की सौगात मिली है, कल 1 मई को सीधी विधायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया गया है।

जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने एवं जरूरतमंदों को समय पर स्वास्थ्य लाभ हेतु उचित स्थान पर पहुंचाने के उद्देश्य से जिले को 16 नग एम्बुलेंस प्रदान की गई है। जिला चिकित्सालय में एंबुलेंस वाहनों की कमी देखी जा रही थी आए दिन मरीजों को समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पा रही थी लेकिन अब आशा है कि लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी।

बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करानें एवं सड़क दुर्घटना में घायल लोगों के त्वरित उपचार के लिए जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को एंबूलेंश की सौगात प्रदान की है। जिसके तहत कल जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में सीधी विधायक पं. केदारनाथ शुक्ला ने एंबूलेंश को हरी झंडी दिखाकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर पं. केदारनाथ शुक्ला विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की जो पहल की है उससे जिले के लोग भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का समय में उपचार न होने के कारण असामयिक मृत्यु हो जाती थी। किंतु अब एंबूलेंश उपलब्ध होने के कारण घायलों को त्वरित उपचार व राहत मिल सकेगी। उन्होने कहा कि बहुत से ऐसे ग्रामीण क्षेत्र के मरीज हैं जो वाहनों के अभाव के चलते समय पर हास्पिटल नहीं पहुंच पाते थे। किंतु अब उन्हें भी एंबूलेंश की सुविधा मिलेगी। जिससे हर गंभीर मरीज अपने नजदीकी चिकित्सालय तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी बचाने का अभियान है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह एम्बुलेंस समय पर पहुंचकर कई जिंदगियों को बचाने का कार्य करती है। श्री शुक्ला ने कहा कि सड़क हादसों में घायल को एंबुलेंस निःशुल्क अस्पताल तक पहुंचाएगी, वहीं मरीज आवश्यकता अनुसार इन एंबुलेंस की सुविधा सामान्य किराए पर भी ले सकता है।

Share:

Leave a Comment