सीधी (ईन्यूज एमपी)-आगामी मंगलवार को ईद-उल-फितर त्यौहार के दृष्टिगत कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सीधी शहर स्थित ईदगाह तथा मस्जिद का भ्रमण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने सिहावल, हिनौती, मेड़ौली आदि स्थलों का भी भ्रमण किया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों से संवाद किया। उन्होंने शांतिपूर्वक एवं सामाजिक सौहार्द के वातावरण में त्यौहार मनाए जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून एवं व्यवस्था के दृष्टिगत तथा यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व के वर्षों की भांति सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। कानून एवं व्यवस्था के दृष्टिगत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तथा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। इसके साथ ही नगर पालिका अधिकारी एवं संबंधित ग्राम पंचायतों को स्थल की साफ-सफाई, पेयजल एवं छाया की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने एक दिवस पूर्व से ही सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। धार्मिक स्थल के पास तक निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले वासियों से अपील की गई है कि आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहारों को मनाए। त्यौहारों को मानते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति निर्मित नहीं हो। उन्होंने अपील की है कि जिले में शांति और सद्भाव को बनाए रखें तथा प्रशासन का सहयोग करें। भ्रमण के दौरान उपखण्ड अधिकारी सिहावल नीलाम्बर मिश्रा, तहसीलदार गोपद बनास सौरभ मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमला कोल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।