enewsmp.com
Home सीधी दर्पण तहसील रामपुर नैकिन एवं लोक सेवा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान.......

तहसील रामपुर नैकिन एवं लोक सेवा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान.......

शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को पात्र हितग्राही तक पहुंचाने व योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सतत मानिटरिंग की जा रही है स इसी क्रम में कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा शुक्रवार को तहसील रामपुर नैकिन में राजस्व विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही लोक सेवा केंद्र रामपुर नैकिन का निरीक्षण अवलोकन भी किया गया।

कलेक्टर श्री खान ने कहा कि शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अंतिम पंक्ति में खड़े हितग्राही तक लाभ पहुंचाने की पहल की जाए। कोई भी पात्र हितग्राही योजना का लाभ लेने से छूटना नहीं चाहिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि योजनाओं के क्रियान्वयन को पूरी गंभीरता से लें। योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासीनता या लापरवाही पाए जाने पर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर श्री खान द्वारा समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना एवं सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संबंध में पटवारी हल्का वार विस्तृत समीक्षा की गई है। कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान के अंतर्गत ई-केवाईसी और आधार सीडिंग के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया स कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की किसानों के हितों के संरक्षण के लिए महत्वाकांक्षी योजना है। इसे ही आधार मानते हुए अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन भी किया जा रहा है। उन्होंने निर्देशित किया है कि कोई भी पात्र कृषक इस योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान ने कहा कि भारत शासन द्वारा केसीसी सेचुरेशन कैम्प चलाया जा रहा है जिसमें जिन पीएम किसानों के लाभार्थी कृषक एवं अन्य कृषक जिनका केसीसी नहीं बना है, अभियान चलाकर केसीसी बनाए जाने हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए कृषकों के केसीसी बनावाएं जाएं जिससे हर किसान को शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं मिल सके।

सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करायें
------
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरता से लेने और निर्धारित समय-सीमा में संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए हैं स कलेक्टर ने एल 1 तथा एल 2 अधिकारियों को शिकायतों के निराकरण की प्रतिदिन समीक्षा करने तथा समाधान ऑनलाईन में चयनित विषयों तथा हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया है कि सीएम हेल्पलाईन में 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए अभियान चलाया जाए तथा 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को प्राथमिकता पर निराकृत करने की पहल की जाए।

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी रामपुर नैकिन एस पी मिश्रा, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment