सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के संकुल केंद्र सेमरिया में पदस्थ शिक्षक रमेश प्रसाद तिवारी आज अपनी शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गए हैं इस अवसर पर शंकुल प्राचार्य चक्रधर पाण्डेय ने उन्हे विदाई देते हुये उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की है , इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी रामसजीवन वर्मा , श्रीकृष्ण पाण्डेय , सहित शिक्षक भैयालाल वर्मा , देवेन्द्र त्रिपाठी , नागेन्द्र द्विवेदी , हरीश मिश्र , शुरेष पाण्डेय , शुरेष मिश्र , अनिल मिश्र , अनिल शुक्ल , श्यामलाल पाण्डेय , सूरज विश्वकर्मा , अखण्ड प्रताप सिंह वुद्धसेन सोनी , आरती पाण्डेय , रीता खरे , अमृता सिंह , के.पी. साकेत , राममणि त्रिपाठी , राजमणि शुक्ल , अशोक मिश्र , अतुल द्विवेदी , राजकुमार तिवारी सहित अन्य शिक्षकगण , समाजसेवी , वुद्धिजीवी व स्थानीय जन मौजूद रहे । बता दें कि सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश प्रसाद तिवारी बेहद कर्मठ मिलनसार व मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी हैं, उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष की कहानी गढते हुये आज इस मुकाम तक पंहुचने में कामयाब रहे हैं , संघर्षशील जीवन जीने वाले ऐसे शिक्षक जिनका नाम ही संघर्ष रहा है , एक अच्छे शिक्षक के साथ साथ हर तबके के बीच अपना नाम और स्थान कायम रखने वाले श्री तिवारी अपने आपमें मिशाल हैं अदभुत हैं । रमेश प्रसाद तिवारी शिक्षा विभाग कि सेवा में आने से पूर्व पीडब्ल्यूडी में बताओ टाइम कीपर शासकीय सेवा का श्री गणेश किया था , किंतु कुछ दिनों वाद PWD से रिजाइन कर मिनी PSC का इग्जाम निकालने के उपरांत वह शिक्षा विभाग को ज्वाइन कर लिया। उन्होंने बड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया और अपने जीवन का एक लंबा समय शिक्षा के क्षेत्र में दिया है जिन्हें शिक्षक के साथ साथ अच्छा लिपिकीय ज्ञान भी है ।