सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के तहसील मझौली के ग्राम करमाई में तहसीलदार मझौली ने ग्राम पंचायत करमाई में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रहे रामनिवास के घर पर बुलडोजर चलाया है। रामनिवास गुप्ता ने कई वर्षों से शासकीय जमीन पर घर बनवाकर अतिक्रमण कर रखा था, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार तहसीलदार व एसडीएम से की थी। इसके बाद शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चल गया और पूरे मकान को ध्वस्त कर दिया गया। समाजसेवी बजरंगी गुप्ता का कहना है कि रामनिवास गुप्ता का मकान शासकीय भूमि सन 1981 में बना था। एक दिन पूर्व शाम को नोटिस देकर घर गिरा दिया गया है। मध्यप्रदेश शासन के नियमानुसार ग्रामीण क्षेत्र में बसने वाली सभी व्यक्तियों को 5 डिसमिल जमीन प्रदेश सरकार ने देने की घोषणा की है लेकिन पीड़ित परिवार के निवेदन पर भी न्याय नहीं दिया गया और घर गिरा दिया गया जो पूरी तरह से गलत है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।