enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- रेल्वे भू अर्जन में भ्रष्टाचार पटवारी को पड़ा भारी, कलेक्टर ने जारी किया निलंबन आदेश....

सीधी- रेल्वे भू अर्जन में भ्रष्टाचार पटवारी को पड़ा भारी, कलेक्टर ने जारी किया निलंबन आदेश....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिला कलेक्टर एमआर खान द्वारा रीवा सीधी सिंगरौली नई रेल लाइन निर्माण कार्य मे भूमि अधिग्रहण के कार्य के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी पाए जाने पर पटवारी रामसलोने वर्मा तत्कालीन पटवारी पटवारी हल्का चंदवाही तत्काल प्रभाव से निलंबित कर तहसील कार्यालय कुसमी अटैच कर दिया गया है।

कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख से जारी आदेश के अनुसार रीवा सीधी, सिंगरौली नई रेल लाईन निर्माण हेतु ग्राम चंदवाही तहसील बहरी जिला सीधी म०प्र० के भू-अर्जन प्रकरण में रामसलोने वर्मा तत्कालीन पटवारी पoह० चंदवाही 52 रा.नि.मं. देवगवां तहसील बहरी वर्तमान पटवारी हल्का तितली - 16 रा.नि.मं. पहाड़ी तहसील सिहावल जिला सीधी, म०प्र० द्वारा पदस्थी के दौरान राजस्व अभिलेखों के समुचित संधारण में लापरवाही करने, स्वेच्छापूर्वक भू अभिलेखों में अधिकारिता रहित परिवर्तन करने एवं रेलवे में भू-अर्जन हेतु प्रभावित कथित हितधारी व्यक्तियों से दुरभि सन्धि करके शासन को क्षति पहुंचाने के कुप्रयास के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन अवधि में श्री वर्मा पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय कुसमी जिला सीधी,म०प्र० नियत किया गया है।इन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Share:

Leave a Comment