enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीधी को नई सौगात, सांसद रीती पाठक ने किया सीधी हॉस्पिटल का शुभारंभ.....

स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीधी को नई सौगात, सांसद रीती पाठक ने किया सीधी हॉस्पिटल का शुभारंभ.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले मैं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े चिर परिचित और पुराने प्रतिष्ठान डीके हॉस्पिटल की एक नई शाखा सीधी हॉस्पिटल का शुभारंभ आज सांसद रीती पाठक द्वारा किया गया साथ ही सीधी हॉस्पिटल के संचालक डाक्टर आर के तिवारी को शुभकामनाएं दी गई। हॉस्पिटल के शुभारंभ में सीधी सांसद रीती पाठक,डिस्टिक जज अमिताभ मिश्रा अपनी पूरी ज्यूडिशियरी टीम के साथ उपस्थित रहे, एसपी मुकेश श्रीवास्तव, पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर डी के द्विवेदी, कांग्रेस नेता चिंतामणि तिवारी सहित शहर भर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बता दे कि जिले के पुराने अस्पताल डीके हॉस्पिटल के संचालक डाक्टर हरीश तिवारी के छोटे पुत्र डॉ आर के तिवारी द्वारा जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सर्व सुविधायुक्त सीधी हॉस्पिटल का निर्माण जिले के रीवा सीधी मार्ग पर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में कराया गया है, महानगरों की तर्ज पर इस अस्पताल में जिले के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। सीधी हॉस्पिटल के संचालक डॉ आर के तिवारी द्वारा अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह अनूठी सौगात दी गई है और समस्त जिले वासियों को अस्पताल से अधिकाधिक लाभ देने की बात कही गई है। डॉ आर के तिवारी चाइल्ड स्पेशलिस्ट के तौर पर जिले में शुमार हैं और लंबे समय से सीधी जिले के लोगों की सेवा में तत्पर हैं।

Share:

Leave a Comment