enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्वास्थ्य कार्यक्रमों की हुई गहन समीक्षा, मातृ मृत्यु की तय होगी जिम्मेदारी- कलेक्टर

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की हुई गहन समीक्षा, मातृ मृत्यु की तय होगी जिम्मेदारी- कलेक्टर

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शासन द्वारा निर्धारित मातृ व शिशु स्वास्थ्य आधारित ऑनलाइन पोर्टल एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई।

कलेक्टर श्री खान ने निर्देशित किया है कि अनमोल पोर्टल पर डाटा अपडेशन की जिम्मेदारी संबंधित ए.एन.एम. की है, जिसकी निरंतर समीक्षा करते हुए प्रत्येक प्रसूता हितग्राही की समय-समय पर पोर्टल में जानकारी अद्यतन कराई जाए ताकि चारों प्रसव पूर्व जांचों की जानकारी प्रसव काल पूर्ण होने के 1 माह पूर्व तक पोर्टल में अपडेट हो जाए। शासन स्तर से प्रत्येक माह की 9 तारीख को उच्च जोखिम वाली प्रसूताओं के देख-भाल के लिए दिन निर्धारित किया गया है, उनके स्वास्थ्य के लिए इस दिन आयरन सुक्रोज और रक्तदान शिविर प्रत्येक माह जिले के साथ-साथ विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किए जाए। साथ ही उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में खण्ड चिकित्सा अधिकारी दूसरे सहयोगी विभागों की संयुक्त मासिक बैठक आयोजित कर सेवा प्रदायगी की समीक्षा कराएं और आगामी माह की कार्य योजना तय करें और प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराएं।

उन्होने कहा कि आशा, ए.एन.एम., आशा सहयोगी, सुपरवाईजर की जिम्मेदारी है कि हितग्राही को प्रदाय की गई सेवा की जानकारी पोर्टल में सही और समय पर दर्ज हो। विकासखण्ड कम्युनिटी मोबिलाईजर इसके सत्यापन को सुनिश्चित करें कि बिना सेवा प्रदायगी के गलत जानकारी पोर्टल में अद्यतन नहीं की जाए। सी.एम. हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि शिकायतों की समीक्षा निरंतर कर लंबित हो रही शिकायतों को पहले निराकृत कराएं जिस विकासखण्ड में अधिक दिनों से लंबित शिकायत अधिक है उन्हे एस.सी.एन. जारी किया जाए।

बैठक में मातृ मृत्यु के विगत वर्ष में कुल 22 प्रकरण बताए गए जिसमें से 1 प्रकरण की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री खान ने निर्देशित किया कि मातृ मृत्यु का कोई भी प्रकरण जिले के अंतर्गत किसी भी स्वास्थ्य केन्द्र अथवा समुदाय स्तर पर प्रसव के पूर्व दी जाने वाली सेवाओं के अभाव में होना पाया गया तो प्रत्येक स्तर पर इसकी जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी। कुपोषण के लिए जिले में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्रों में उपलब्ध बेड की क्षमता अनुसार बच्चों को चिन्हांकित कर शतप्रतिशत भर्ती करायें। संबंधित विकासखण्ड के परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर की जिम्मेदारी है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से ऐसे बच्चों को चिन्हांकित कर पोषण पुनर्वास केन्द्रों में शत-प्रतिशत भर्ती दर्ज कराएं।

कलेक्टर श्री खान ने कहा कि मानव संसाधन विहीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों की जानकारी तैयार करें एवं आवश्यकतानुसार मानव संसाधन की मांग के लिए वरिष्ठ कार्यालय को अर्द्धशासकीय पत्र प्रेषित कराया जाए। उन्होने कोविड वैक्सिनेशन सेकण्ड डोज के टीकाकरण का बैकलांग की पूर्ति के लिए जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया। एन.पी.सी.डी. कार्यक्रम के अंतर्गत हब एण्ड स्पोक की सुविधा के माध्यम से दी जा रही विशेषज्ञों द्वारा टेली मेडिसिन सेवा को और अधिक प्रभावी ढ़ग से लागू करने में सी.एच.ओ. की अहम भूमिका है। बी.एम.ओ. और जिले से इनकी प्रतिदिन समीक्षा की जाए । साथ ही आयुष्मान कार्ड और हेल्थ आई.डी. बनाए जाने की साप्ताहिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, आगामी बैठक के एजेण्डा में इन कार्यो को भी शामिल करें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई.जे. गुप्ता ने बताया कि शिशु मृत्यु समीक्षा और नवजात की समस्त जानकारियों की पोर्टल इन्ट्री, नियमित टीकाकरण की सेवा एवं 2 बच्चों के बीच में 3 वर्ष का अंतराल के लिए अस्थाई साधन का उपयोग उसके उपरांत स्थाई पुरुष एवं महिला नसबंदी की सेवा के लिए लक्ष्य दंपतियों का चिन्हांकन कराया जाना है। उन्होने कहा कि क्षय रोगियों का सर्वे और मच्छर जनित बिमारियों का भी सेक्टर बैठक में अन्य बैठकों में समीक्षा करें। सीएमएचओ डॉ गुप्ता ने प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को सख्त निर्देश दिए कि अपने मुख्यालय पर रहें और अपने दायित्वों का निर्वहन करें। प्रत्येक ए.एन.एम. अपने क्षेत्रीय गांव में कम से कम माह में एक से दो बार भ्रमण करे संपूर्ण ए.एन.सी., हाई रिस्क प्रिग्नेन्सी का चिन्हांकन कर ले एवं आगामी माह की ड्यू लिस्ट तैयार करा ले सभी आंन लाइन जानकारी पोर्टल में अपडेट रखे।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ एस.बी. खरे, समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के जिला प्रतिनिधि, जिला पंचायत के जिला प्रतिनिधि, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सौरभ सिंह चैहान, जिला लेखा प्रबन्धक, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकास खण्ड परियोजना अधिकारी, अनुश्रवण मूल्यांकन अधिकारी व ब्लॉक स्तर के बीपीएम, बीसीएम, एकाउंटेन्ट उपस्थित रहे। बैठक में एजेंडा अनुसार अनमोल ऐप, पोर्टल आधारित जेएसवाई, पीईसवाई भुगतान, सीएम हेल्पलाईन, डिलीवरी पॉइंट में फैसीलिटी वाइज डिलीवरी अपडेशन, गर्भवती महिलाओं का एएनसी पंजीयन,पोर्टल में हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन व प्रबंधन, एचएमआईएस व अनमोल पोर्टल में डिलीवरी एंट्री का गैप ऐनालिसिस, मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु सॉफ्टवेयर बेस्ड समीक्षा, गर्भवती महिलाओं की 4 एएनसी जांच, एचबी, शुगर, एचआईव्ही, एल्ब्यूमिन, टीबी व अन्य जांच और उनका पोर्टल में अपडेशन कार्य की ऑनलाईन पोर्टल समीक्षा हेतु डी.पी.एम. सौरभ सिंह चैहान द्वारा अद्यतन स्थिति का प्रस्तुतीकरण किया गया।

Share:

Leave a Comment