सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव द्वारा जनपद पंचायत सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव मिश्रा को प्रशंसा पत्र भेजा है। प्रमुख सचिव द्वारा जारी प्रशंसा पत्र में उल्लेख किया गया है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (181) में दर्ज शिकायतों का आपके द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेते हुये निराकरण कराया जा रहा है। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी के पद पर कार्य करते हुए आपके द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के अनुश्रवण एवं निराकरण में उत्कृष्ट कार्य किया गया है, जिसके फलस्वरूप माह मार्च 2022 में 50% संतुष्टि एवं कुल 86.7 % वेटेज़ के साथ मार्च 2022 में "A-ग्रेड" के साथ प्रदेश स्तर पर 96 स्थान प्राप्त किये है, आपके द्वारा विभागीय प्रदर्शन में सराहनीय योगदान के फलस्वरूप विभाग को टॉप 4 में स्थान प्राप्त हुआ है, आपका कार्य उत्कृष्ट रहा है। अतः मै विभाग की ओर से आपको एवं जनपद में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का कार्य कर रहे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाए प्रेषित करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ, तथा आशा करता हूँ कि भविष्य में भी आप सभी इसी निष्ठा एवं समर्पण भावना से आमजन की सेवा निष्पादन में सी.एम. हेल्पलाइन (181) में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराते रहेंगे।