सीधी (ईन्यूज एमपी)- जनहित के विकास कार्यों पर रोड़ा वनने वाले एक अधिकारी को राज्य शासन ने सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल के हस्ताक्षेप पर भोपाल अटैच कर दिया है , विवादित रहे प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोनिवि सेतु सभाम रीवा वसीम खान को रीवा जिले से भोपाल मुख्यालय के लिए स्थानांतरित करने सम्बंधित आदेश शासन द्वारा आज जारी कर खड़वड़ा पुल निर्माण के रास्ते आसान कर दिये गये हैं । बतादें कि अपनी मनमानी और राज्य शासन के आदेशों की अवहेलना करने के आदी हो चुके प्रभारी कार्यपालन लोनिवि सेतु सभाम रीवा को सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला की पहल के बाद भोपाल मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। विदित हो कि सोन नदी के खड़बड़ा घाट में विधायक की पहल से सोनपुल का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव राज्य शासन द्वारा तीन साल पहले पारित हुआ था और शासन के आदेश के बाद भी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग रीवा द्वारा लंबे समय तक कार्य को टालते हुए दस्तावेजों को दबा कर रखा गया और कार्य में लगातार बाधक बने रहने का आरोप रहा है , जिससे जनहित मामले को लेकर परेशान सीधी विधायक ने हटाये जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फरियाद की थी , और विकास पर अवरोध पैदा करने वाले तथाकथित अधिकारी के स्थानांतरण हेतु मुहिम चलाई गई और आज राज्य शासन द्वारा आदेश जारी करते हुए इन्हें भोपाल मुख्यालय अटैच कर दिया गया। जारी आदेशानुसार राज्य शासन एतदद्वारा वसीम खान, प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोनिवि सेतु सम्भाग रीवा को तत्काल प्रभाव से स्थानातरण करते हुए आगामी आदेश पर्यन्त प्रभारी कार्यपालन यंत्री कार्यालय मुख्य अभियंता, लो.नि.वि. सेतु परिक्षेत्र, भोपाल पदस्थ किया गया है और सुश्री अनामिका सिंह को प्रभारी कार्यपालन यंत्री मुख्य अभियंता, लोनि.वि. सम्भाग रीवा परिक्षेत्र रीवा को तत्काल प्रभाव से कार्यपालन यंत्री लो.नि.वि.संतु सभाग, रीवा का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त सौंपा गया है।