enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *लकडी का अवैध परिवहन कर रहा टैक्टर संयुक्त टीम के चंगुल से हुआ फरार,जांच मे जुटा अमला*

*लकडी का अवैध परिवहन कर रहा टैक्टर संयुक्त टीम के चंगुल से हुआ फरार,जांच मे जुटा अमला*

सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा वन परिक्षेत्र रेंन्ज मड़वास के कोटा वन चौकी अंतर्गत कोटा के चुहिराटोला में एक विना नंबर के लाल रंग का ट्रैक्टर जो अवैध लकड़ी का परिवहन कर रहा था जिसे वन विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश देकर पकड़ने की कोशिश तो की लेकिन टीम की चंगुल से ट्रैक्टर लकड़ी मौके पर गिरा कर फरार हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की बताई जा रही है।जहां कोटा मे लाल रंग का ट्रैक्टर जो अवैध ईधन जलाने के लिए अवैध लकड़ी लगातार चोरी करता जा रहा था ,जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग एवं राजस्व विभाग को दी सूचना पर मौके पर वन विभाग के अधिकारी एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी जैसे ही स्थल पर पहुंचे इसके पहले लकड़ी स्थल पर छोड़कर डाइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया।वैसे ट्रैक्टर जैसे वाहन यदि फरार होने में कामयाब हो रहे तो समझदार व्यक्ति समझ सकता है कि टीम ने कितनी सक्रियता दिखाई होगी।टीम की कार्यवाही भी संदेह के दायरे में है।जबकि ऐसे कार्यवाही में यदि दो विभाग को कामयाबी नही मिलती तो पुलिस की ममद न लेना भी संदेहात्मक है।वैसे वताया जा रहा है कि वन विभाग के उच्च अधिकारियो की भूमिका भी संदिग्ध है।वैसे वन अधिकारियो का कहना है कि जांच की जा रही है।अब देखना दिलचश्प होगा कि अवैध परिवहन कर रहे लाल रंग के विना नंबर के टैक्टर को किस तरह से विभाग पकडता है।और किस तरह कि कार्यवाही होगी।वैसे ईट जलाने के लिये अवैध लकडिया चोरी होने का सिलसिला उस क्षेत्र मे जोरो से किया जा रहा पर बडी कार्यवाहियां नही हो पाई है जिससे अवैध कारोबारियो का हौसला बढता ही जा रहा है।यदि इसी तरह कार्यवाही मे लापरवाही होती रही तो जंगल को उजडने मे देरी नही लगेगी।

Share:

Leave a Comment