सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले की सबसे बेहतर सड़क, सीधी-ब्यौहारी राज्य मार्ग - 9 में बने गड्ढे अब आवागमन को दुरूह बना रहे हैं। गत वर्षात में इस पर बनास नदी से रेत लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे हैवी लोडेड वाहनों के कारण सड़क टूट चुकी है। यहां तक कि पुल-पुलिया तक क्षतिग्रस्त हो गई है और गंभीर हादसे को खुला आमंत्रण दे रहे हैं। कुछ जगहों में मरम्मत हुई भी। लेकिन भारी वाहनों के कारण वह महीने भर नहीं टिक सके। ग्रामीणों कि माने और वर्तमान समय कि उपयोगिता पर गौर करें तो बढ़ते यातायात के दबाव के चलते इस मार्ग का चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराया जाना चाहिये। यह राज्य मार्ग सीधी व धौहनी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी अंचलों से गुजरता है।