सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में हुआ।बैठक में प्रधान प्रशासकीय समिति अभ्युदय सिंह,विधायक सीधी के प्रतिनिधि गुरुदत्त शरण शुक्ल,विधायक चुरहट के प्रतिनिधि संजय तिवारी,समिति सदस्य राजमणि पटेल, शेषमणि पनिका, नरेन्द्र सिंह भँवर के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे और सम्बन्धित विभाग प्रमुख और योजना प्रभारी बैठक में उपस्थित रहे। वित्त वर्ष 22-23 के लिए पन्द्रहवां वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली राशि के लिए जिला पंचायत विकास योजना तैयार करने के लिए एकीकृत कार्ययोजना तैयार किया जाय जिसमे पुल पुलिया और चेक डैम का निर्माण शामिल न किया जाय।सभी पंचायतों में आवश्यक कार्य जो वृहद उपयोगी हों उनका चयन कर कार्ययोजना बने बैठक में अभ्युदय सिंह ने कहा। विधायक सीधी प्रतिनिधि गुरूदत्त शरण शुक्ल ने जिले में गहराते जल संकट और बंद पड़े नलकूप पर चिंता व्यक्त की।जिस पर सीईओ जिला पंचायत ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायत से बंद पड़े नलकूप की जानकारी 3 दिवस में एकत्रित करें और जनप्रतिनिधियों से भी जानकारी प्राप्त कर सुधार कार्य कराते हुए अवगत करायें।हैंडपंप सुधारने के लिए चयनित ठेकेदार से संपर्क कर सभी नलकूप सुधारे और जहां आवश्यक हो पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिए ठेकेदार को पाबंद करें।जाँच कर यदि ठेकेदार की लापरवाही पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही भी प्रस्तुत करें।सभी जनपद और ग्राम पंचायत में कंट्रोल रूम नंबर की सूचना हो ताकि जरूरत पड़ने पर अधिकारियों और सम्बन्धित कर्मियों से लोग पानी सम्बंधित समस्या बता सके। सीईओ जिला पंचायत ने ई पीएचई को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन और नलजल योजना की जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाए। ग्राम पंचायत तेगवा में निर्मित छात्रावास का निर्माण कार्य घटिया होने की बात गुरुदत्त शरण शुक्ल ने बैठक में कही जिस पर सीईओ जिला पंचायत ने मनरेगा और अन्य उपलब्ध राशि से सुधार कराये जाने के लिए प्राक्कलन प्रस्तुत करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए साथ कि निर्देशित किया कि निर्माण करने वाले संविदाकार के विरुद्ध ब्लैकलिस्ट किये जाने की कार्यवाही का प्रस्ताव प्रस्तुत करें। बैठक में सदस्यों द्वारा स्टेडियम निर्माण अपूर्ण होने की चर्चा की गई।जिले में स्टेडियम निर्माण के अपूर्ण कार्यो को मनरेगा और अन्य उपलब्ध राशि के अभिसरण से पूर्ण किया जाएगा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा इसे शीघ्र पूर्ण करायेंगे बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने निर्देश दिए। विधायक चुरहट प्रतिनिधि ं संजय तिवारी ने विद्यालय में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था ठीक न होने का मुद्दा उठाया जिस पर सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि कोई भी विद्यालय और छात्रावास पेयजल और शौचालय विहीन नही हो इसके लिए सर्वे हो गया है जिला खनिज मद से सभी विद्यालयों में सुविधा शीघ्र प्रदान की जाएगी।