enewsmp.com
Home सीधी दर्पण फलीभूत होने लगे नेकी के कार्य, राम मंदिर में फल वाटिका हुई तैयार.....

फलीभूत होने लगे नेकी के कार्य, राम मंदिर में फल वाटिका हुई तैयार.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- अच्छे कार्य और अच्छे विचार हमेशा फलीभूत होते हैं और इसके एक नहीं अनेक उदाहरण है किसी नेक उद्देश्य से किया गया कार्य सरलता और सहजता से सफल होता है कुछ ऐसा ही एक कार्य जिले के राम मंदिर में देखने को मिला जहां सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल के करकमलों और तत्कालीन कलेक्टर रविंद्र चौधरी के प्रयास, जनपद सीईओ राजीव मिश्र की नेक सोच से तैयार की गई फल वाटिका महज 2 वर्षों में ही फल देने लग गई है।

जी हां बता दें कि विगत 2 वर्ष पूर्व जब पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा था उसी वक्त जनपद पंचायत सीधी के सीईओ राजीव मिश्र की पहल से मनरेगा योजना के मार्फत राम जानकी मंदिर के बगल में खाली पड़ी शासकीय भूमि पर एक फलोद्यान तैयार किया गया जहां पर सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, तत्कालीन कलेक्टर रविंद्र चौधरी, समेत जिले भर के कई अधिकारियों, कर्मचारियों और पत्रकारों सहित अन्य समाजसेवियों द्वारा फलदार वृक्षों का रोपण किया गया था और महज 2 वर्ष के भीतर ही इन फलदार वृक्षों में फल आ गए पूरी वाटिका फलों से परिपूर्ण है जो कहीं ना कहीं यह संदेश देती है कि नेक सोच और नेक कार्य हमेशा फली भूत होते हैं।

विगत 2 वर्षों की अवधि में जनपद सीईओ राजीव मिश्रा निरंतर इस फलोद्यान की खोज खबर लेते रहे और इसके रखरखाव के लिए जिम्मेदारों को सतर्क करते रहे जिसके बाद अब यह फल वाटिका देखने योग्य सुसज्जित हो सकी है इसके साथ ही जनपद सीईओ द्वारा मंदिर परिसर में कई अन्य कार्य भी कराए जा रहे हैं जो सीघ्र ही मूर्त रूप लेने को तैयार हैं।

Share:

Leave a Comment