enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर ने मलेरिया जन जागरूकता रथ को किया रवाना,हाई रिस्क क्षेत्रों में फैलाएगा जागरुकता......

कलेक्टर ने मलेरिया जन जागरूकता रथ को किया रवाना,हाई रिस्क क्षेत्रों में फैलाएगा जागरुकता......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-‘‘विश्व मलेरिया दिवस’’ 25 अप्रैल के अवसर पर कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा ‘‘मलेरिया जन जागरूकता रथ‘‘ को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर शहर में प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बी के पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई जे गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

मलेरिया जन जागरूकता रथ जिले के विभिन्न वार्डों, हाट-बाजार तथा मलेरिया हाई रिस्क क्षेत्रों में भ्रमण करेगा। मलेरिया जन जागरूकता रथ में कर्मचारी द्वारा लोगों की मलेरिया जॉच एवं उपचार की व्यवस्था उपलब्ध है एवं लोगों को जागरूक करने हेतु पम्पलेट वितरित कर, माइकिंग द्वार वृहद प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मलेरिया जन जागरूकता रथ को रवाना करने के पश्चात् कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न विभाग प्रमुखों के साथ मलेरिया की रोकथाम हेतु जनजागरूकता के लिए अंतर्विभागीय समन्वय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विश्व मलेरिया दिवस पर पॉवर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा प्रस्तुतीकरण दी गई।

कलेक्टर श्री खान द्वारा विभाग प्रमुखों-जिला पंचायतध्जनपद पंचायत, नगर पालिका परिषदध् नगर पंचायत परिषद, आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं मत्स्य विभाग आदि को अपने-अपने संस्थानों में मलेरिया से बचाव, जॉच एवं उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग को सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।

‘‘विश्व मलेरिया दिवस’’ के उपलक्ष्य में विकासखण्ड सिहावल, मझौली एवं कुसमी में रैली का आयोजन किया गया एवं विकासखण्ड सेमरिया व रामपुर नैकिन में कार्यशाला का आयोजन कर लोगों कों मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक किया गया।

Share:

Leave a Comment