सीधी (ईन्यूज एमपी)-रेलवे में काम करने वाले मजदूर की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक के पिता ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि कंपनी के ठेकेदार के ओर से कोई सेफ्टी सामान नहीं दिया गया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। बता दें कि सीधी के ग्राम अमरवाह के रहने वाले रजनीश विक्रम जायसवाल उम्र 20 वर्ष करीब 4 महीने से रेलवे विभाग के ओर से बनाई जा रही पुल में काम कर रहे थे, अचानक काम करते समय ही रविवार की शाम के समय उनका पैर फिसल गया। जिसकी वजह से वह पानी में गिर गए और पानी गहरा होने की वजह से उनकी डूबने से मौत भी हो गई। परिजनों को जानकारी मिलते ही वह ग्राम अमरवासी सोन नदी पर बंद निर्माणाधीन पुल पर पहुंचे व उन्हें ढूंढना शुरू किया। लेकिन जब डूबे व्यक्ति को ढूंढते उससे पहले उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं मृतक के पिता ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि कंपनी के ठेकेदार के ओर से कोई सेफ्टी सामान नहीं दिया गया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। साथ ही रविवार के दिन वैसे अवकाश देते थे पर इस बार उन्हें अवकाश नहीं दिया था। जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ और उनकी बेटे की मौत हो गई। फिलहाल पूरे मामले को संजीदगी से लेते हुए सीधी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है व आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है।