सीधी (ईन्यूज एमपी)-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में एवम रक्षित निरीक्षक डॉ वंदना सिंह के नेतृत्व में बलवा नियंत्रण परेड का आयोजन किया गया । बलवा नियंत्रण परेड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गायत्री तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक मयंक तिवारी, रक्षित निरीक्षक डॉ वंदना सिंह, टी आई कोतवाली अशोक गौतम , टी आई अजाक रामसिंह पटेल , थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा, थाना प्रभारी कमर्जी विशाल शर्मा, सूबेदार भागवत प्रसाद पांडेय, उप निरीक्षक तरुण बेदिया, विशेष सशस्त्र बल 9 वी वाहिनी की डीजीपी रिजर्व कंपनी, एवम सीधी पुलिस का स्टाफ मौजूद रहा । बलवा नियंत्रण परेड में नियमानुसार विभिन्न पार्टियों का गठन किया गया था जिससे यदि भविष्य में कभी किसी प्रकार कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो तो हर प्रकार से उस पर काबू पाने हेतु विभिन्न अभ्यास कराए गए । *..............इनका कहना है।* सीधी पुलिस जिले भर में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। हमारा पूरा प्रयास रहता है की कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने से जिले को बचाया जाए , किंतु यदि कभी ऐसी स्थिति निर्मित होती भी है तो सीधी पुलिस उससे निपटने में पूर्णतः सक्षम है। आगे भी इस प्रकार का आयोजन कर सीधी पुलिस को सशक्त करने का कार्य किया जाएगा। *मुकेश कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीधी।*