enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के केसीसी बनाने चलाया जाएगा विशेष अभियान....

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के केसीसी बनाने चलाया जाएगा विशेष अभियान....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-‘‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान ने निर्देशित किया है कि भारत शासन द्वारा केसीसी सेचुरेशन कैम्प चलाया जा रहा है जिसमें जिन पीएम किसानों के लाभार्थी कृषक एवं अन्य कृषक जिनका केसीसी नहीं बना है, अभियान चलाकर केसीसी बनाए जाने हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा 24 अप्रैल को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में पीएम किसान योजना के लाभान्वित कृषकों, पशुपालकों तथा मत्स्य पालकों से पंचायत सचिवों के माध्यम से केसीसी के आवेदन फॉर्म भराएं जाएं। कलेक्टर ने कहा कि कृषकों के केसीसी बनावाएं जाएं जिससे हर किसान को शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं मिल सके।

कलेक्टर श्री खान ने निर्देशित किया है कि दिनांक 24.04.2022 को जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित ग्राम सभा में पटवारी, राजस्व अधिकारी, पंचायत सचिव, सरपंच एवं कृषि विभाग मत्स्य पालन एवं पशु पालन विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहेगें। राजस्व अमले द्वारा अधिक से अधिक संख्या में केसीसी शिविरों में सहभागिता की जावे एवं ऐसे पीएम किसान लाभार्थियों को जिनके पास भू-अभिलेख की प्रति नहीं है उन्हें त्वरित उपलब्ध करायी जावे। उन्होंने निर्देशित किया है कि जिला नोडल अधिकारी पीएम किसान सम्मान द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र लाभार्थियों की ग्रामवार सूची जनपद स्तर पर उपलब्ध करायी जायेगी। संबंधित जनपद इस सूची का प्रिंट निकालकर अपने अधीनस्थ पंचायत सचिवों को पंचायतवार अमले को प्रदाय करेगी जो कि सूची में वर्णित लाभार्थियों में से केसीसी से वंचित किसानों से सम्पर्क कर उनसे एक पेज का आवेदन फार्म भरवाकर दिनांक 24 अप्रैल 2022 को आयोजित ग्राम सभा में आने के लिए प्रेरित करेंगे।

कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि ग्राम सभा के पश्चात पंचायत सचिव, प्राप्त भरे हुये आवेदनों को संबंधित बैंक शाखा में प्रस्तुत करेंगें तथा संबंधित बैंक शाखा के साथ फाॅलोअप करेंगे। जिला नोडल अधिकारी-पशुपालन विभाग एवं मत्स्य पालन विभाग जिन्होंने पूर्व से केसीसी हेतु पीएम किसान के लाभार्थियों को चिन्हित किया है ऐसे किसानों को लाभ पहुचाने हेतु एलडीएम के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक मात्रा में प्रकरण को अनुमोदित करवाएं। उन्होंने निर्देशित किया है कि कृषि विभाग के मैदानी अमले के अधिकारी अपने क्षेत्र के किसान जिन्होने ने केसीसी का लाभ प्राप्त नहीं किया है उनसे सम्पर्क कर उन्हें अभियान से जोड़कर लाभ दिलवायें।

कलेक्टर श्री खान द्वारा जिले के कृषक भाइयों से अपील की गई है कि इस अवसर का लाभ उठाएं तथा अपना केसीसी अवश्य बनवाएं। सभी पीएम किसान लाभार्थी ग्राम सभा में बी-1, खसरा, आधार कार्ड, फोटोग्राफ एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति अवश्य लेकर आएं।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख श्रेयस गोखले, उपसंचालक कृषि राजेश सिंह चैहान, डीडीएम नाबार्ड इलियास कुजूर, एलडीएम जगमोहन सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment