enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *घर में आगजनी करनेवाले आरोपी को भुईमाड़ पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर न्यायालय मे किया पेश*

*घर में आगजनी करनेवाले आरोपी को भुईमाड़ पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर न्यायालय मे किया पेश*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- गुरुवार को सोखलाल प्रजापति ने थाना भुइमाड़ मे आकर सूचना दर्ज कराया कि दिनाकं 20/04/2022 को दोपहर 2.30 बजे मेरे घर के छप्पर में रखे पैरा भूसा में कोई व्यक्ति आग लगा दिया है जिससें मेरा पूरा घर जल गया करीबन पचास हजार रूपये (50000) कीमती का बाँस, बल्ली, एंव अन्य घरेलू सामान जल कर राख हो गया है, जिस पर भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को मामले पर सूचित करते हुए आगजनी का मामला कायम कर जांच में लिया गया, इस दौरान जांच मे सूचनाकर्ता की बहू सुमित्रा प्रजापति अपने कथन पर बतायीं कि घटना दिनाकं को मुन्नालाल रजक नाम का व्यक्ति उनके घर के पीछे बाड़ी मे बकरी चरा रहा था जो घर की ठाठ में माचिस मार दिया है ( माचिस से आग लगा दिया है) कथन के आधार पर शंदेही मुन्नालाल रजक को तत्काल अभिरक्षा में लिया गया, जिसके बाद पुलिस के बताए अनुसार कि आरोपी से पूछताछ की गई जो अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बोला कि मेरा महुआ के पेड़ के संबंध में सोखलाल प्रजापति से विवाद था जिसका निपटारा नाप- जोक हो गया था,लेकिन वो संतुष्ट नहीं था, इसी रंजिस के चलते मैने उसके घर मे माचिस मार दी है, आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 436 भा.द.वि. का मुकदमा पंजीबध्द कर गिरफ्तार कर लिया गया है औऱ माननीय न्यायालय मझौली के समक्ष न्याय हेतु प्रस्तुत कर दिया गया है, जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया है,गिरफ्तार करने मे भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक आर.बी पाण्डेय, प्रधान आरक्षक चालक शिवप्रताप सिंह, आरक्षक लेखराज पटेल, अजमेर सिंह, रमाशंकर वैश, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share:

Leave a Comment