सीधी (ईन्यूज एमपी)- लंबे इंतजार और काफी उठापटक के बाद सीधी शहर को पक्की और चौड़ी सड़क की सौगात मिली थी जो अब स्मार्ट सिटी के ठेकेदार की लापरवाही की भेंट चढ़ती जा रही है और जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होती जा रही है, सड़क अब जर्जर होकर दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही है जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अब सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित विभागों को पत्र लिख कर जमा एफडी 4.65लाख राजसात करने की हिदायत दी गई है। जी हां एक समय था कि सीधी शहर धूल के गुब्बारे से सराबोर था सड़क के नाम पर धूल और गड्ढे ही शेष है और लंबे इंतजार के बाद सीधी शहर को चौड़ी और मजबूत सड़क की सौगात मिली थी लेकिन वर्तमान में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों के कारण शहर की मुख्य सड़क के साथ-साथ सिविल लाइन की सड़कों की दुर्गति हो गई है जगह जगह केबल एवं पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सड़क को खोद दिया गया है लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं की गई है जिसके कारण जर्जर सड़क दुर्घटना हो को आमंत्रण दे रही है साथ ही आवागमन भी बाधित हो रहा है जिस पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा संबंधितों को पत्र लिखकर अनुबंध की शर्ते याद दिलाई गई है और समय पर अनुबंध के मुताबिक यदि सड़कों कि मरम्मत नहीं की जाती तो जमा की गई एफडी की राशि राजा कर ली जाएगी साथ ही संबंधित ठेकेदारों को निर्देशित किया गया है कि सड़कों को नुकसान पहुंचाए बिना कार्य किए जाएं।