सीधी(ईन्यूज एमपी)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा यातायात को सुव्यवस्थित करने विशेष अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी कल्याणी पाल के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा बाजार में बेतरतीब खड़े वाहनों के पहिए लॉक कर चालानी कार्यवाही की गई। *बाजार में बेतरतीब वाहन खड़ा कर गायब होने वाले 7 वाहन चालकों के काटे चालान।* गांधी चौराहे से लालता चौक के बीच शाम की भीड़ भाड़ में वाहनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न करने वाले बेतरतीब खड़े वाहनों पर यातायात पुलिस ने चालानी कार्यवाही करते हुए भविष्य में वाहनों को गांधी चौराहा स्थित पार्किंग में खड़ा करने हेतु समझाइश भी दी। *गति सीमा से अधिक चलने वाले पांच वाहनों के काटे चालान, चार वाहनों से उतारी गई काली फिल्म।* बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण गति सीमा से अधिक चलने वाले वाहन भी हैं। यातायात पुलिस द्वारा निर्धारित गति से तेज चलने वाले पांच वाहन चालकों के चालान काटे गए। ब्लैक फिल्म लगे वाहनों की ब्लैक फिल्म निकाली गई एवं उनका जुर्माना भी किया गया। *ढाबों के सामने खड़े वाहनों को दी गई समझाइश, वाहन रोड पर खड़ा पाए जाने पर ढाबा संचालकों पर भी की जाएगी कार्यवाही।* ढाबों के सामने रोड पर वाहन खड़ा कर ढाबों में खाना खाने वाले वाहन चालकों को समझाइश देने हेतु ढाबा संचालकों को यातायात पुलिस ने हिदायत दी कि वाहनों को रोड के पूरी तरह किनारे खड़ा करें।।