enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बहरी अंचल में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमण मुक्त हुई लाखों कि जमीन.....

बहरी अंचल में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमण मुक्त हुई लाखों कि जमीन.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिला अंतर्गत पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन टीम द्वारा भू-माफ़िया के अवैध रूप से अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य दिनांक 20.04.2022 को थाना बहरी अन्तर्गत पुरानी बहरी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये पुरानी बहरी निवासी रामकरण साहू पिता विष्वनाथ साहू थाना बहरी के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया था, जिसे आज दिनांक को टीम द्वारा मुक्त कराया गया। शासकीय भूमि रकवा करीबन 2 आर.ऐ. कीमती 25 लाख रूपये से अधिक की है। आदतन आरोपी रामकरण साहू पिता विष्वनाथ साहू निवासी पुरानी बहरी थाना बहरी भू-माफिया के साथ कई कई अपराधो का आरोपी है जिसके ऊपर पूर्व में 06 आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये है जो न्यायालय में विचाराधीन है।

इसी के साथ कुबरी सपही मार्ग में दुकानदारों टीनषेड लगाकर अतिक्रमण किया गया था जिनको समझाइस देकर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

उपरोक्त कार्यवाही कलेक्टर सीधी मुजीबुर्रहमान खान, पुलिस अधीक्षक सीधी मुकेश कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में उपखण्ड अधिकारी सिहावल नीलाम्बर मिश्रा तहसीलदार बहरी आंचल अग्रहरीए थाना प्रभारी बहरी उनि. पवन सिंह, थाना प्रभारी अमिलिया उनि. केदार परौहा राजस्व निरीक्षक चन्द्रषेखर द्विवेदी के साथ 10 हल्का पटवारी मय थाना बहरी, अमिलिया एवं पुलिस लाईन का बल उपस्थित रहा।

Share:

Leave a Comment