enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *ओवरलोड वाहन बिगाड़ रहे सड़कों की सूरत ,जिम्मेदार अधिकारी मौन।*

*ओवरलोड वाहन बिगाड़ रहे सड़कों की सूरत ,जिम्मेदार अधिकारी मौन।*

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में कुसमी के ग्रामीण क्षेत्र में जाने वाली सडको पर भारी वाहनों के चलने से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सड़क क्षतिग्रस्त हो रही हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी विलकुल ही ध्यान नहीं दे रहे हैं।

बतादे कि पोडी से ददरी मार्ग,कुसमी से महखोर मार्ग मे भारी वाहनों के चलने की वजह से सडक टूट रही है जबकि बडे वाहनो का बजन प्रधानमंत्री सड़कों की क्षमता से अधिक रहता है इसके बावजूद इन भारी वाहनों से निर्धारित क्षमता से अधिक यानी ओवरलोड होकर वाहन तेज रफ्तार से सडको पर दौड़ते देखे जा रहे है।जिससे कुसमी के ग्रामीण क्षेत्रों की प्रधानमंत्री सड़क लगातार क्षतिग्रस्त होती जा रही हैं। लेकिन प्रधानमंत्री सड़क योजना के जिम्मेदार अधिकारी ओवरलोड वाहनों की आवाजाही में प्रतिबंध नहीं लगा पा रहे है।
वैसे प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण ग्रामीण अंचलों को मुख्य मार्ग के जोड़ने के लिए किया गया है इतना ही नहीं इन सड़कों पर निर्धारित क्षमता से अतिरिक्त भार वाहनों में पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है।लेकिन कुसमी क्षेत्र के पोडी,ददरी मार्ग मे क्षमता से अधिक लोड लेकर वाहन खुले आम सडको पर दौड रहे है।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ओवरलोड वाहन गांव की संकरी सड़कों पर तेज गति से दौड़ते है।जिससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।कई घटनाएं भी हो चुकी हैं।

Share:

Leave a Comment